झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री ने बोकारो जिला के चास स्थित उलगोरा पंचायत में रोटरी द्वारा संचालित ‘आशा की किरण” प्ले स्कूल में क्लब द्वारा संचालित कार्यक्रमो और गतिविधियों का अवलोकन किया

मुख्यमंत्री ने बोकारो जिला के चास स्थित उलगोरा पंचायत में रोटरी द्वारा संचालित ‘आशा की किरण” प्ले स्कूल में क्लब द्वारा संचालित कार्यक्रमों और गतिविधियों का अवलोकन किया

राज्य की सवा तीन करोड़ आबादी खासकर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कई समस्याओं और चुनौतियों के साथ ग्रामीण जीवन यापन कर रहे हैं । इनके विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । इस दिशा में प्राथमिकता के आधार पर सरकार काम कर रही है । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रोटरी द्वारा संचालित ‘आशा की किरण” प्ले स्कूल, उलगोरा, चास, बोकारो में क्लब के द्वारा संचालित कार्यक्रमों और गतिविधियों का अवलोकन करने के बाद यह बातें कहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को बेहतर जीवन के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की कार्ययोजना तैयार की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक साल में कोरोना महामारी की वजह से व्यवस्थाओं में कई बदलाव देखने को मिला । लोगों की सोच और विचार में कई बदलाव आये । इन सभी बातों से हम सभी अवगत हैं । इन सबके बीच व्यवस्था को पटरी पर लाने और सामान्य जीवन लाने की दिशा में सरकार काफी प्रभावी ढंग से काम कर रही हैं

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि ग्रामीण और सुदूरवर्ती इलाकों में कई संस्थाएं विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है । इसी सिलसिले में रोटरी क्लब द्वारा इस इलाके में बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने और शिक्षा ,स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण आदि के क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसकी जानकारी मुझे मिली और इच्छा जगी की यहां आकर उनकी गतिविधियों को देखें । वाकई यहां आकर मुझे काफी अच्छा लगा कि रोटरी क्लब अपनी जिम्मेदारियों को काफी बेहतर तरीके से निर्वहन कर रही है । इसके लिए क्लब के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं ।

रोटरी क्लब के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को क्लब के द्वारा संचालित गतिविधियों, कार्यक्रमों और कार्यों से अवगत कराया । उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि ग्रामीण इलाके में शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और स्वास्थ्य आदि के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाता है । इसमें गांववालों का भी सहयोग लिया जाता है । यहां निशुल्क बच्चों को चित्रकला और महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । क्लब आने वाले दिनों में ग्रामीण इलाकों में अपनी गतिविधियों का विस्तार करेगी ।

रोटरी क्लब द्वारा संचालित सिलाई और कशीदा प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले चुकी युवतियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया

रोटरी क्लब ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को क्लब की मानद सदस्यता प्रदान की

*महाराष्‍ट्र में कोरोना के लगभग 7000 नए केस, मुख्य मंत्री उद्धव बोले- हालात नहीं सुधरे तो लगेगा लॉकडाउन*

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी जारी है. राज्य में रविवार को 6,971 मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में 35 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,417 लोग इस अवधि में ठीक हुए हैं. करीब 7 हजार नए मामलों के बाद महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 21 लाख 884 पहुंच गई है. वहीं अब तक 19 लाख, 94 हजार 947 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक 51,788 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 52,956 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.बता दें कि महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर राज्य के विदर्भ क्षेत्र के अमरावती जिले में 22 फरवरी को रात आठ बजे से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू रहेगा. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते यह निर्णय लिया गया है. इसके अलावा राज्य में सभी तरह सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को इसका ऐलान किया.
*महामारी की दूसरी लहर के बारे में अगले पन्द्रह दिन में पता चलेगा*
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा की कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में सोमवार से सभी राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक जमावड़े पर रोक होगी. ठाकरे ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह भी कहा कि राजनीतिक आंदोलन को अगले कुछ दिनों के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि उसमें भीड़ एकत्रित होती है. उन्होंने कहा महामारी राज्य में अपना सिर उठा रही है, लेकिन क्या यह एक और लहर है इसका पता आठ से पन्द्रह दिनों में चलेगा
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि लॉकडाउन कोविड-19 का समाधान नहीं हो लेकिन यह वायरस के चक्र को तोड़ने का एकमात्र विकल्प है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 उचित व्यवहार आवश्यक है और नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा. मुख्यमंत्री के अनुसार कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में मास्क एकमात्र ढाल है