झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ऑब्जर्वेशन होम में किशोर ने की आत्महत्या सामूहिक दुष्कर्म का था आरोप

ऑब्जर्वेशन होम में किशोर ने की आत्महत्या सामूहिक दुष्कर्म का था आरोप

दुमका संप्रेक्षण गृह में एक किशोर ने आत्महत्या कर ली है. दुमका डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि किशोर 17 अप्रैल को दुमका ऑब्जर्वेशन होम लाया गया था. मृतक पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला था.
दुमका: जिला संप्रेक्षण गृह में रह रहे एक किशोर ने आत्महत्या कर ली. मृतक पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला था.उसे पांच दिन पहले 17 अप्रैल को सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दुमका ऑब्जर्वेशन होम लाया गया था.
दुमका डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि किशोर 17 अप्रैल को दुमका ऑब्जर्वेशन होम लाया गया था. वह पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला था. उस पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था. डीएसपी ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के जो अन्य आरोपी थे, उसमें से कई कोरोना पॉजिटिव थे. इस वजह से उसे अलग कमरे में रखा गया था.
गार्ड ने गुरुवार सुबह उसके कमरे को अंदर से बंद पाया, खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद देखा गया कि उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. डीएसपी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही जानकारी दी जा सकती है.