झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

खाक खाक सात घर वक्त पर नहीं पहुंची दमकल की टीम

खाक खाक सात घर वक्त पर नहीं पहुंची दमकल की टीम

हजारीबाग में बरकट्ठा के चलकुशा बाराडीहा में एक घर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. गुरुवार सुबह तीन बजे घर में आग फैल गई. इस आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है.
हजारीबाग: जिला में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चलकुशा बाराडीहा में एक साथ सात घरों में आग लग गई. इससे काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी काफी देर से पहुंची, उससे पहले ही सब कुछ जलकर खाक हो गया.देर शाम आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, आग की चपेट में कई और घर आ गए. ग्रामीणों ने कुआं से पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की, इसका कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद गुरुवार सुबह फिर से तीन घरों में आग धधकी. जिसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
65 किमी दूर है फायर ब्रिगेड की गाड़ी 65 किमी की दूरी तय कर पहुंची, जिस वजह से दमकल की टीम को आने में वक्त लगा. ग्रामीणों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर आती तो काफी हद तक ज्यादा नुकसान होने से बचा जा सकता था. घटना की सूचना पाकर बीती रात ही चलकुशा प्रखंड विकास पदाधिकारी जया शंखी मुर्मू, चलकुशा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे.