झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नवरात्रि के अवसर पर सुरभि शाखा की पहल, 9 कन्या की स्कूल फीस जमा कराई

जमशेदपुर में नवरात्रि के अवसर पर सुरभि शाखा की पहल देखने को मिली. सुरभि शाखा ने जमशेदपुर गर्ल्स हाई स्कूल की नौ कन्याओं की एक साल की स्कूल की फीस जमा कराई

जमशेदपुर: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर एक छोटी सी पहल की. जिसमें साकची स्थित जमशेदपुर गर्ल्स हाई स्कूल की जरूरतमंद नौ कन्याओं का एक साल की स्कूल की फीस जमा कराई गई.
23 अक्टूबर को यह कार्यक्रम विनोद अग्रवाल के सौजन्य से शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में संपन्न हुआ. मनीषा ने कहा कि शाखा की यह पहल नवरात्रि में उन नौ लड़कियों के लिए किया गया. जिनके अभिभावक लॉकडाउन के कारण पर स्कूल की फीस जमा नहीं कर पा रहे थे. शाखा का यह प्रयास है कि अगर बच्चे पढ़ेंगे तो राष्ट्र बढ़ेगा. इसी प्रयास से शाखा ने इन बच्चियों का एक साल का फीस जमा करवाया, जिससे वह आगे पढ़ सके.
मौके पर शाखा सचिव उषा चौधरी, पारुल चेतानी, पिंकी खेड़िया और मीडिया प्रभारी कविता अग्रवाल आदि मौजूद थी. महिलाओं ने बेटी है अनमोल उपहार, शिक्षा है उसका अधिकार का नारा भी दिया.