झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नक्सलियों का सुरक्षाबलों को उड़ाने की साजिश नाकाम, आईईडी बरामद कर किया नष्ट

सरायकेला में सुरक्षाबलों की सतर्कता ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए चौका थाना क्षेत्र में आईईडी लगाई थी, जिसे सुरक्षाबलों ने छापेमारी कर बरामद किया और नष्ट कर दिया.

सरायकेला: नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस कड़ी में सुरक्षाबलों ने छापेमारी कर चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत जुरगू गांव से 35 किलोग्राम और 3 किलोग्राम के दो अलग-अलग आईईडी जब्त किए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सली चौका थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया.
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने बताया कि एंटी नक्सल अभियान में लगे पुलिसबलों के जान-माल को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से चौका थाना क्षेत्र के जुरगू गांव के आसपास सड़क के नीचे नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था, वक्त रहते पुलिस को इसकी सूचना मिल गई. इसके बाद जिला पुलिस, सीआरपीएफ और बीडीडीएस टीम के ओर से संयुक्त अभियान चलाकर आईइडी को बरामद कर नष्ट किया गया. पुलिस की सतर्कता के कारण नक्सलियों के मंसूबे पर एक बार फिर पानी फिर गया.
हाल के दिनों में पुलिस महानिरीक्षक अभियान और पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ ने कोल्हान क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था. उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तेज किए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया था. इसके बाद सीआरपीएफ समेत जिला पुलिस बल लगातार एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन चला रही है.