साहिबगंज में के रांगा थाना अंतर्गत एक नाबालिग आदिवासी लड़की से पांच लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में पांचों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर दुमका बाल सुधार गृह भेज दिया है. वहीं दुमका में भी एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई है. दोनों मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने गांधी चौक पर धरना दिया और सीएम हेमंत से इस्तीफा मांगा है.
साहिबगंज: दुमका और साहिबगंज में गैंगरेप कर हत्या मामले में बीजेपी ने गांधी चौक पर धरना दिया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने सीएम हेमंत से इस्तीफा की मांग की. झारखंड में दस दिनों के अंदर दो गैंगरेप कर हत्या करने का मामला आया है. इसे लेकर बीजेपी लगातार सीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. साहिबगंज के रांगा थाना अंतर्गत एक नाबालिक आदिवासी लड़की के साथ पांच लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी को दुमका बाल सुधार गृह भेज दिया है. साहिबगंज गैंगरेप का मामला अभी थमा नहीं था कि दुमका जिला के रामगढ़ थाना अंतर्गत टियूशन पढ़कर लौट रही एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर कर दी गई. इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. दोनो जिला में गैंगरेप कर हत्या मामले में बीजेपी ने कड़ा रूख अपनाया है. बीजेपी ने लगातार हो रहे इस तरह की घटना को लेकर सीएम हेमंत से इस्तीफा मांगा है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि हेमंत सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उन्होंने दोनों मामले में सीबीआई जांच करवाकर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया