झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सार्वजनिक दूर्गापूजा कमेटी फूड प्लाजा सिदगोड़ा की बैठक बाड़ा क्लब हाउस में की गई

जमशेदपुर- आज सार्वजनिक दूर्गापूजा कमेटी फूड प्लाजा सिदगोड़ा की बैठक बाड़ा क्लब हाउस में की गई। जिसमें पूजा से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत रूप से उपस्थित सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। पूजा चुकी मिथिलांचल पद्धति से होती है जिसमें मां भगवती की आराधना कलशस्थापन से दशमी तक दसों दिन तक पूजा की जाती है दस दिन तक मां भगवती की आराधना अच्छे से हो इस पर सभी सदस्यों द्वारा अपने अपने सुझाव दिए गए। साथ ही जमशेदपुर शहर के हर क्षेत्र के मैथिल लोगों से संपर्क करने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा सभी का सहभागिता हो इस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।
आज की वैठक में संरक्षक एम सी मधुकर,अध्यक्ष मोहन ठाकुर, महासचिव धर्मेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्ण,वरीय सदस्य राजेश कुमार झा,सुदिष्ट मिश्र,मिथिलेश मिश्र, सुजीत कुमार झा,शिशिर झा, चन्दन मिश्र, चंद्रभाल झा,रविन्द्र मिश्र, मिथिलेश झा,पूरन झा,दिलीप झा,के डी रंजन, संजय झा,मनोज कुमार दास,डी डी झा,डी के झा,अमर कुमार झा, गोपाल जी झा,रवि रंजन, प्रदीप झा,किशोर झा,मनमोहन प्रसाद,राजीव मिश्र, संजीव मिश्र,शुभम कुमार झा, इन्दु झा आदि अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।