सरायकेला में पुलिस ने कांग्रेस नेत्री से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी कांग्रेसी नेता हरिकृष्णा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामला उजागर होने के बाद कांग्रेसियों के दो गुट इस मामले में आपस में उलझ गए थे. इसमें लड़की को न्याय दिलाने की बात कह कांग्रेस की पूर्व नेत्री सह वार्ड पार्षद ने पार्टी से ही त्याग पत्र दे दिया था.
सरायकेला: जिले में कांग्रेस नेत्री से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोपी कांग्रेसी नेता हरिकृष्णा सिंह को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले की जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि 14 अक्टूबर को पीड़िता ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और शादी की बात पीड़िता की ओर से करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि मामला उजागर होने के बाद कांग्रेसियों का दो गुट ही इस मामले में आपस में उलझ गये थे. इसमें लड़की को न्याय दिलाने की बात कह कांग्रेस की पूर्व नेत्री सह वार्ड पार्षद ने पार्टी से ही त्याग पत्र दे दिया था. मामला बढ़ता देख आरोपी कांग्रेस नेत्री से शादी को तैयार हो गया था. इसके बाद दोनों की शादी के लिए 13, 14 और 15 अक्टूबर सरायकेला रजिस्ट्रार के यहां शादी के लिए तिथि निर्धारित की गई. लेकिन 13 और 14 अक्टूबर को आरोपी रजिस्टार के सामने उपस्थित ही नहीं हुआ. इसके बाद एसडीओ से पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी, जिसके बाद एसडीओ के आदेश पर आदित्यपुर थाना में केस दर्ज किया गया.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया