झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुसाबनी डुकाडीह के जंगल में लगी आग से जले तीन घर पीडित परिवारों से मिलने पहुंचे कुणाल षाडंगी

मुसाबनी डुकाडीह के जंगल में लगी आग से जले तीन घर पीडित परिवारों से मिलने पहुंचे कुणाल षाडंगी

ड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी से दूरभाष पर जल्द से जल्द परिवार वालों को सरकारी प्रावधान तहत मुआवजा एवं राशन सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु दूरभाष पर बात की। साथ ही गांव में पेयजल की भारी समस्या के समाधान के लिए लगभग तीस परिवारों के लिए जल्द से जल्द जलमीनार स्थापित करने का आग्रह किया।
सीमा कुमारी ने बताया कि पीडित परिवारों से अब तक आवेदन प्राप्त नही होने के कारण मुआवजा और राशन नहीं मिल पाया है। इसकी अविलंब व्यवस्था की जाएगी। ग्राम सभा के माध्यम से स्थल चयन कर ग्रामीणों का आवेदन प्राप्त होते ही वहाँ जलमीनार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इस मौके पर जिला परिषद् सदस्य सुदीप्त दे राणा, मंडल अध्यक्ष श्री तुषार कांत पातर. महामंत्री बिष्णु रजक, बिरमान लामा, शीबु गुहा, मुन्ना सोना, किशोर सिन्हा, राखो नामाता, राकेश जूलियन समेत अनेकों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।