झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित बैठक में दिए निर्देश

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आर.एस.शर्मा ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी।
*=============================*
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित बैठक में दिए निर्देश

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय स्थित सभा कक्ष में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित बैठक में नियुक्ति कार्य में तेजी लाने के संबंध में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, अन्य सभी विभाग, झारखंड लोक सेवा आयोग एवं झारखंड कर्मचारी चयन आयोग आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर नियुक्ति कार्यों में तेजी लाएं। किसी भी विभाग की ओर से भर्तियों को लंबित नहीं रहने दिया जाए। राज्य सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले और नियुक्ति प्रक्रिया किसी भी स्तर पर लंबित नही रहे। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि सभी विभागों में लंबित नियुक्ति प्रक्रियाओं को एक निश्चित समय सीमा के अंतर्गत हर हाल में पूरा कर लिया जाए। इसके लिए एक बेहतर प्लान बनाकर कार्य करें, जिससे तय समय में नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा किया जा सके
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि 31 अक्टूबर 2021 से पहले ही सभी विभाग नियुक्ति/सेवाशर्त से संबंधित नियमावलियों में जितनी भी विसंगतियां हैं, उन्हें दूर कर विज्ञापन प्रकाशित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ग तीन एवं चार से संबंधित नियुक्तियों के संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के आलोक में नियमावली में जो संशोधन किए गए हैं उसका अनुपालन सभी विभाग जल्द सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेगा और विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जा सकेगा।
बैठक में मुख्य सचिव/सभी अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव एवं सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
*=============================* मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड मंत्रालय स्थित सभा कक्ष में आज तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद तिरुचि सिवा ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी।
*=============================*
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में यातायात एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में यातायात एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं अन्य स्टेक होल्डर शामिल हुए । बैठक में जिले में जनवरी से अब तक हुए हिट एंड रन के मामलों पर विमर्श किया गया तथा पीड़ित परिवार को सरकार के तरफ से मिलने वाले मुआवजे के प्रावधान को लेकर जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन जमा करने की अपील की गई । बोड़ाम, डुमरिया, बर्मामाइंस, बड़सोल आदि स्थानों में सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर ‘आगे दुर्घटना संभावित क्षेत्र है’ तथा ‘स्पीड लिमिट’ का बोर्ड लगाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग एवं जुस्को को दिया गया ।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि शहर में लगातार वाहन जांच अभियान चलाते हुए ओवर स्पीडिंग, बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट तथा ट्रिपल राइडिंग करने वाले वाहन चालकों पर नजर रखें । वैसे वाहन जिसमें साइलेंसर मॉडिफाई किया गया हो तथा फायरिंग किट लगाया गया हो, संबंधित वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई एवं जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया । जुबली पार्क एवं साकची गोलचक्कर के आसपास के क्षेत्र में अवैध पार्किंग पर भी नकेल कसने एवं सड़क का अतिक्रमण कर ठेला-खोमचा लगाने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही गई ।
एनएचएआई प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई कि धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र एवं बहरागोड़ा में एनएच पर अवैध रूप से वाहनों को पार्क किया जाता है जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उप विकास आयुक्त द्वारा उक्त मामले में जांच अभियान चलाकर जुर्माना वसूलने का निर्देश देते हुए एनएच में बने पार्किंग स्थल में ही वाहन पार्क कराने का निर्देश दिया गया ।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, एनएचएआई और स्टेट हाईवे के प्रतिनिधि, ऑटो एवं बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सड़क सुरक्षा सेल (परिवहन कार्यालय) के प्रतिनिधि तथा अन्य कई लोग उपस्थित थे ।
*=============================*