झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

छठ एवं दिपावली के मद्देनजर भाजमो महिला मोर्चा की बैठक आयोजित हुई. पुजा त्योहार में मुलभुत सुविधाओं को दुरूस्त करने पर चर्चा की गई.

छठ एवं दिपावली के मद्देनजर भाजमो महिला मोर्चा की बैठक आयोजित हुई. पुजा त्योहार में मुलभुत सुविधाओं को दुरूस्त करने पर चर्चा की गई.

भाजपा महिला मोर्चा बारीडीह मंडल की महत्वपूर्ण बैठक बागुनहातू शिव मंदिर परिसर में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पुतुल सिंह ने की. बैठक में छठ पूजा एवं दीपावली त्यौहार के लिए विभिन्न मुलभुत समस्याओं के निराकरण एवं व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने पर चर्चा हुई. इसमें मुख्य रूप से क्षेत्र में अवस्थित सभी 17 छठ घाटों की मरम्मत एवं साफ- सफाई, घाटों पर पेयजल की व्यवस्था, सहायता शिविर की व्यवस्था, घाटों पर विद्युत की व्यवस्था, श्रद्धालुओं को सुप प्रदान करने एवं घाटों पर पुजा करने वाली छठ व्रतियों के लिए कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था,मर्सी से भोजपुर कॉलोनी तक लाइट की व्यवस्था, घाटों पर माइक सेट की व्यवस्था सहित अन्य पर विचार किया गया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए खाका तैयार किया गया साथ ही दीपावली में दिया और मोमबत्ती प्रदान करने के संबंध में एवं स्कूल में दीपावली के लिए गाइडलाइन देने के संबंध में चर्चा हुई. बैठक में मुख्य रूप से भाजमो जिला मंत्री विकास गुप्ता कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, मार्टिन लैजरस, मृत्युंजय पांडेय, सीमा दास, मिस्टु सोना, किरण सिंह, वंदना नामता, आरती मुखी, काकोली मुखर्जी, रंजीता रॉय, पिंकी विश्वास, सीमा दास, सुष्मिता, रेनू गुप्ता, मीना पांडे, गीता, कुंडू, रूबी देव, विजय नारायण सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.