झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगो नगर निगम अंतर्गत डे एनयूएलएम योजना के तहत साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर प्रशिक्षण केंद्र में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लाभुकों को ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए बिग बाजार प्रतिष्ठान में भेजा गया

मानगो नगर निगम अंतर्गत डे एनयूएलएम योजना के तहत साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर प्रशिक्षण केंद्र में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लाभुकों को ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए बिग बाजार प्रतिष्ठान में भेजा गया था जहां ऑन जॉब ट्रेनिंग पूर्ण करने के उपरांत स्टाइपेंड के रूप में फ्यूचर ग्रुप/ बिग बाजार के द्वारा लाभुकों को बैंक चेक प्रदान किया गया एवं बिग बाजार द्वारा बताया गया की लाभुकों के प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत कुशलता के साथ ऑन जॉब ट्रेनिंग पूर्ण करने वाले चयनित लाभुकों को बिग बाजार कांप्लेक्स में कार्य करने हेतु रखा जाएगा।
कौशल प्रशिक्षण के दौरान ऑन जॉब ट्रेनिंग करते हुए स्टाइपेंड के रूप में राशि का चेक पाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभुक काफी उत्साहित दिखे।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने प्रशिक्षण केंद्र साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर के सेंटर इंचार्ज को निर्देश दिया की सभी बैच के प्रशिक्षणार्थियों को ऑन जॉब ट्रेनिंग में अच्छे प्रतिष्ठानों एवं कंपनियों में भेजा जाए ताकी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभुक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ सकें।
इस अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र के सेंटर इंचार्ज एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे।
*=============================*