झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने फूलो झानो आशीर्वाद योजना की लाभुकों से किया सीधा संवाद, राज्य का पहला दीदी हेल्पलाइन कॉल सेंटर का हुआ शुभारंभ और सरकार की विभिन्न बीमा योजनाओं से पच्चीस लाख आच्छादित हुए लाभुक

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने फूलो झानो आशीर्वाद योजना की लाभुकों से किया सीधा संवाद, राज्य का पहला दीदी हेल्पलाइन कॉल सेंटर का हुआ शुभारंभ और सरकार की विभिन्न बीमा योजनाओं से पच्चीस लाख आच्छादित हुए लाभुक

रांची: मुख्यमंत्री जी धन्यवाद। जो मुझे कभी तिरस्कृत करते थे। आज वही मुझे सम्मान देने लगे है। लोग मुझे बैंक दीदी के नाम से जानते हैं। यह फूलो झानो आशीर्वाद अभियान की बदौलत संभव हुआ। मुझे लोन मिला और मैंने सरकार के सहयोग से अब बेहतर जीवन यापन कर रही हूं। यह कहते कहते खूंटी निवासी अनिमा हेरेंज का गला रुंघ जाता है, वह आगे कुछ नहीं कह पाती। सिर्फ हाथ जोड़ मुख्यमंत्री को पुनः धन्यवाद करती है। अवसर था। फूलो झानो आशीर्वाद अभियान अंतर्गत आजीविका उपलब्धता कार्यक्रम में हड़िया/दारू निर्माण और बिक्री का कार्य छोड़ सम्मानजनक आजीविका के साधनों से जुड़ी महिलाओं का मुख्यमंत्री के साथ सीधा संवाद का।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से महिलाओं से संवाद के क्रम में कहा कि झारखण्ड की जिन वीरांगनाओं फूलो झानो के नाम पर योजना की शुरूआत की गई आज उसका सार्थक परिणाम सामने आने लगा है। गरीबी और मजबूरी में हड़िया शराब निर्माण और बिक्री के कार्य से जुड़ी महिलाओं ने योजना का लाभ लिया और अपने आत्मविश्वास के बदौलत बदलाव की कहानी गढ़ने लगीं। यह सुखद क्षण है। महिलाएं सरकार का हिस्सा बनें। राज्य के विकास में साथ दें। महिला पुरुष साथ आयेंगे तभी राज्य आगे बढ़ेगा। समाज निर्माण में जितना जरूरी पुरुष की भागीदारी है उतनी ही महिलाओं की भी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आएं। सरकार उनके साथ है। गाय पालन, मुर्गी पालन, खेती समेत अन्य व्यवसाय में उनका साथ देगी। अभी कुपोषण से मुक्ति दिलाने और आने वाली पीढ़ी को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए स्कूली बच्चों को सप्ताह में छह दिन अंडा भोजन में देने का प्रावधान किया गया है। राज्य की महिलाएं मुर्गी पालन कर अंडा का उत्पादन करें। राज्य सरकार सभी अंडा को क्रय कर लेगी। इस तरह अन्य उत्पाद जैसे सब्जी, अनाज और पत्ते की थाली का भी निर्माण महिलाएं करें। क्रय सरकार करेगी। बस आप सभी योजना का लाभ लें और उसे सार्थक करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण काल में जब सब कुछ थम गया था। लोग अपने घरों में दुबके हुए थे। उस समय सखी मंडल की दीदियों ने बेहतरीन और साहस से भरा कार्य किया था। गांव-गांव में लोगों को भोजन कराया। किसी की भी मृत्यु भूख से नहीं हुई। सखी मंडल के सदस्य इस दौरान मानवता के प्रति किये गए कार्य की मिशाल बनीं थी। सरकार को किसान,महिलाएं और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का विकास करना है। जब तक इनका विकास नहीं होगा, राज्य के विकास की परिकल्पना व्यर्थ है।

मंत्री ग्रामीण विकास विभाग आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार की कोशिश रही है कि महिलाओं का सशक्तिकरण कैसे किया जाए। इसके लिए फूलो झानो अभियान का शुभारंभ एक वर्ष पूर्व किया गया। इन्हें ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराया। ताकि उन्हें सम्मानजनक आजीविका का साधन मिल सके। इस दिशा में सरकार गंभीर है। महिलाओं का सर्वांगीण विकास सरकार का लक्ष्य है। राज्य की सखी मंडल बेहतर कार्य कर रहीं हैं। संक्रमण काल में इनका कार्य सराहनीय रहा। जेएसएलपीएस से जोड़ कर इन्हें लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। पच्चीस लाख लाभुकों को सरकार की विभिन्न बीमा से जोड़ा गया। तीस लाख लाभुकों को जोडने के लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है जिसे जल्द प्राप्त कर लिया जाएगा। पलाश ब्रांड झारखण्ड की पहचान बनेगी। हर प्रखंड तक इसकी पहुंच बने इस दिशा में कार्य हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने दीदी हेल्पलाइन कॉल सेंटर का शुभारंभ किया। इसके तहत झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सिर्फ एक कॉल पर उपलब्ध होगा। हेल्पलाइन का उद्देश्य है कि जेएसएलपीएस की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सुदूरवर्ती गांव के लोगों तक पहुंचना एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य करना है। इस हेल्पलाइन के टॉल फ्री नंबर 18004190400 एवं 18004197400 पर कॉल के जरिए जेएसएलपीएस द्वार संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव ग्रामीण विकास विभाग मनीष रंजन, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जेएसएलपीएस नैंसी सहाय एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
विधि एवं न्याय विभाग भारत सरकार तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के निर्देशानुसार पूरे देश में कल दिनांक 17.9.21 को आम जनता को विधिक सेवाएं एवं सहायता प्रदान करने के लिए साक्षरता अभियान चलाया जाएगा । इसी संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा सरजमदा, बागबेड़ा, साकची गोलचक्कर एवं करनडीह ब्लॉक में सुबह दस बजे से मोबाईल वाहन से जागरूकता एवं विधिक सेवा अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा यह अभियान ज़िले के सभी प्रखंडों में चल रहे विधिक सहायता केंद्रों में भी चलाया जा रहा है । जिलेवासियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में इस शिविर में शामिल हो कर विधिक सेवा प्राप्त करें ।
*=============================*
*=============================*
विश्वकर्मा पूजा(17 सितंबर)के दिन जिले में बन्द रहेगा टीकाकरण कार्य

विश्वकर्मा पूजा के मद्देनजर 17 सितंबर को जिले में संचालित सभी टीका केंद्रों पर टीकाकरण कार्य स्थगित रखने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए 17 सितंबर को टीकाकरण बन्द रहेगा वहीं 18 सितंबर से जिन टीका केंद्रों पर टीकाकरण कार्य का संचालन किया जाना है उसकी सूचना प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से जिलेवासियों को दी जाएगी। कोरोना संक्रमण के सम्भाव्य तीसरे लहर को देखते हुए सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीका केंद्रों पर जाकर कोविड टीका लेना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोरोना संक्रमण से समस्त जिलेवासी सुरक्षित रहें तथा पूर्वी सिंहभूम जिला जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सके।
*=============================*
*=============================*
उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत द्वारा समाहरणालय के एनआईसी कक्ष में विभिन्न विभागों के राजस्व संग्रहण कार्य की समीक्षा की गई ।उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण कार्यप्रणाली का अहम हिस्सा है, लक्ष्य के अनुरूप सभी विभागीय पदाधिकारी राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करें । विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर, घाटशिला और मानगो द्वारा माह अगस्त में लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत लक्ष्य से ज्यादा का राजस्व संग्रहण किया गया है । वहीं सालाना लक्ष्य के विरूद्ध विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा 45%, घाटशिला 39% व मानगो द्वारा 78% राजस्व संग्रहण किया गया है । जिला परिवहन कार्यालय द्वारा भी अगस्त माह में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति है तथा सालाना लक्ष्य़ के विरूद्ध अब तक 39%, वाणिज्य कर विभाग के सभी सर्कल( जमशेदपुर, सिंहभूम, आदित्यपुर, शहरी) में भी अगस्त माह का राजस्व संग्रहण लक्ष्य के अनुरूप रहा है । सालाना लक्ष्य के विरूद्ध एमवीआई जमशेदपुर 15%, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति 29%, मानगो नगर निगम 44% व जुगसलाई नगर परिषद 49%, निबंधन कार्यालय 32% तथा जिला कृषि कार्यालय द्वारा 51% राजस्व का संग्रहण किया गया है । समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारी जिनके कार्यालय द्वारा राजस्व संग्रहण अपेक्षा के अनुरूप नहीं है उन्हें राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के निर्देश दिए ।
*=============================*