झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जेएनएसी ऑफिस पर न्यूनतम मजदूरी और बोनस की मांग पर सफाइकर्मियों ने दिया धरना

जेएनएसी ऑफिस पर न्यूनतम मजदूरी और बोनस की मांग पर सफाइकर्मियों ने दिया धरना

जमशेदपुर:सफाई कर्मचारियों और मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर साकची स्थित जेएनएसी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. मजदूर और सफाइकर्मी सुबह 8 बजे से ही धरना के लिए जेएनएसी कार्यालय पर पहुंच गए थे. इस दौरान जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने प्रदर्शन कर रहे सफाइकर्मियों से कहा कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा. 18 सितंबर को उप-श्रमायुक्त कार्यालय में शाम 4.30 बजे एक बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसमें उप-श्रमायुक्त समेत जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी, ठेकेदार, सफाइकर्मियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
बैठक में सफाईकर्मियों की समस्याओं से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता होगी.इस पर मजदूरों और सफाइकर्मियों ने कहा कि इस माह का वेतन झारखंड सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी की दर से मिलना चाहिए. साथ ही बोनस भी. इसके अलावे राष्ट्रीय त्यौहार और पर्व त्यौहार पर छुट्टी की भी मांगें शामिल हैं. इससे पहले अपनी मांगों को लेकर सफाईकर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भी भेंट की थी. विरोध-प्रदर्शन में रमेश मुखी, भारती मुखी, विष्णु मुखी, मुन्ना मुखी सदराबती, मालती, सीमा सामू आदि शामिल थे.