झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची पूर्वी सिंहभूम की बालिका टीम दुमका की टीम को 4-0 से हराया

मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची पूर्वी सिंहभूम की बालिका टीम दुमका की टीम को 4-0 से हराया

रांची: होटवार(खेलगांव) के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में खेले जा रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के राज्यस्तरीय मुकाबले में आज पूर्वी सिंहभूम जिले की बालिका टीम सेमीफाइनल में दुमका को हराकर फाइनल में पहुंच गई। सेमीफाइनल मुकाबला एक तरफा रहा जिसमें पूर्वी सिंहभूम की टीम ने विपक्षी पर लगातार दबाव बनाते हुए चार गोल दाग दिए। टीम की इस उपलब्धी पर जिला उपायुक्त सूरज कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी रोहित कुमार ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि फाइनल मुकाबला 26 दिसम्बर को खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के लिए गर्व का मौका है जहां बालक एवं बालिका दोनों टीमें राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के फाइनल में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर से खिलाड़ियों को जिला, जोन और अब राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, निश्चित ही टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए यह काफी यादगार पल होने वाला है।
*=============================*
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र कल बंद रहेंगे। सभी सेंटर पर प्रतिनियुक्त नर्स एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कल टीकाकरण कार्य बंद रखा गया है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के कारण अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को टीकाकरण कार्य बंद रहेगा।