झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल के जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिले की बालक एवं बालिका टीम ने जीता फाइनल, 23-26 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में खेलेगी दोनों टीमें

मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल के जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिले की बालक एवं बालिका टीम ने जीता फाइनल, 23-26 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में खेलेगी दोनों टीमें
बालक टीम ने खूंटी को 4-0 व बालिका टीम ने सरायकेला खरसावां को 3-0 से पराजित किया
मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल के जोनल स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले को आज पूर्वी सिंहभूम जिले की बालक एवं बालिका दोनों टीमों ने जीत लिया। चाईबासा में खेले गए फाइनल में पूर्वी सिंहभूम के बालिका वर्ग की टीम ने खूंटी जिला को 4-0 से पराजित किया। वहीं बालक वर्ग की टीम ने सरायकेला खरसावां को 3-0 से हराया। जिला खेल पदाधिकरी रोहित कुमार ने दोनों टीमों के इस उपलब्धि पर पूरी टीम, कोच एवम स्पोर्ट स्टाफ को बधाई दी है। उन्होंने दोनों टीमों को राज्यस्तरीय मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों टीमें काफी मजबूत है, अपनी क्षमता के मुताबिक टीम खेलते रही तो राज्य स्तरीय मुकाबलों में भी जिले की टीम विजेता बनकर उभरेगी। उन्होंने बताया कि 23 से 26 दिसंबर तक मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल के राज्य स्तरीय मुकाबले बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम होटवार रांची में खेले जाएंगे सभी मुकाबले नॉक आउट होंगे।
*=============================*