झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुजफ्फरनगर किसान पंचायत : प्रियंका गांधी का निशाना बोलीं हमारे प्रधानमंत्री भी अहंकारी राजा की तरह हो गए हैं

गिरिडीह: नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता नक्सल प्रभावित डुमरी के इलाके में पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाये गए पच्चीस केजी आईईडी को पुलिस ने किया बरामद आईईडी को पुलिस ने किया जंगल में विस्फोट, नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान मिली सफ़लता, एएसपी अभियान गुलशन तिर्की के नेतृत्व में आईईडी को किया गया निष्क्रिय, नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज हुआ*

*जमशेदपुर- ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन एण्ड एंटी करप्शन आफ इंडिया ने साकिब अहमद को मनोनयन पत्र देकर जमशेदपुर डिस्टिक कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया प्रदेश महासचिव मोहम्मद अखलाक और जमशेदपुर डिस्टिक महासचिव सोहराब के द्वारा दिया गया और साथ ही साकिब को बहुत-बहुत बधाई दी गई*

*मुजफ्फरनगर किसान पंचायत : प्रियंका गांधी का निशाना बोलीं हमारे प्रधानमंत्री भी अहंकारी राजा की तरह हो गए हैं

मुज़फ्फ़रनगर : केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार पर निशाना साधा. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान पंचायत को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि नब्बे दिनों से लाखों किसान दिल्ली के बाहर बैठे हुए हैं. उन्होंने केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि किसानों को प्रताड़ित किया गया उन्हें देशद्रोही कहा गया. प्रधानमंत्री ने किसानों का मजाक उड़ाया. प्रियंका ने कहा कि यहां मुज़फ़्फ़रनगर में आना मेरा कर्तव्य है. हर नेता को अहसास होना चाहिए कि जनता आकर एहसान करती है. नब्बे दिनों से लाखों किसान दिल्ली के बाहर बैठे हुए हैं. 215 किसान शहीद हुए बिजली और पानी की लाइन काटी गई. राजधानी की सीमा को देश की सीमा बना दिया गया. किसान को प्रताड़ित किया गया ज़लील किया गया. किसान को देशद्रोही कहा गया प्रधानमंत्री ने संसद में उन्हें आंदोलनजीवी कहा प्रधानमंत्री ने किसानों का मज़ाक़ उड़ाया.
उन्होंने सरकार पर पूंजीपतियों का साथ देने का आरोप लगाया. प्रियंका वाड्रा ने कहा कि इनके पूंजीपति मित्र हज़ारों करोड़ कमा रहे हैं. धीरे-धीरे सरकारी मंडियां बंद हो जाएंगी. प्राइवेट मंडियों के खुलने से पूंजीपतियों की चलेगी जो चाहेंगे वह करेंगे. इस कानून के तहत आपकी सुनवाई नहीं है. आप अदालत नहीं जा सकते आपको एसडीएम के पास जाना होगा. आप लड़ नहीं सकते. यह नए कानूनों में लिखा है.*

*जमशेदपुर में बड़ी घटना बिष्टुपुर होटल अल्कोर में गैस विस्फोट दस लोग घायल शादी समारोह के दौरान जिंदा जलने से बचे लोग होटल में चल रहे एक शादी समारोह में लाइव किचेन में इस्तेमाल हो रहा एक गैस सिलेंडर जोर की आवाज़ के साथ अचानक फट गया
गैस फटने से जमीन पर लगे कारपेट में आग लग गई वहीं पास मौजूद एक महिला भी इसकी चपेट में आ गई. महिला की साड़ी में आग लग गई. हालांकि स्थानीय लोगों की सूझ बुझ से आग को बुझा लिया गया. वहीं इसकी चपेट में आने से एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है.

*बाघमारा में घर के लोगों को बंधक बनाकर भीषण डकैती लगभग 12 लाख की संपत्ति लेकर अपराधी हुए फरार*

*धनबाद: जिले के तोपचांची थाना अंतर्गत खेशमी गांव में दस बारह की संख्या में आए अपराधियों ने अजीत मंडल नामक व्यक्ति के घर में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने पिस्टल और छुरा दिखाकर घर के लोगों को बंधक बनाया. लगभग आठ से दस लाख की संपत्ति लेकर अपराधी चलते बने. नगदी समेत सोने- चांदी के जेवर भी इसमें शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है*