झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना काल में ऑफलाइन परीक्षा लेना अनुचित- सुधीर कुमार ‘पप्पू’

*राँचीःहाईकोर्ट ने लालू यादव को जमानत देने से इंकार कर दिया. चारा घोटाला के अलग-अलग मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है.हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी.*

*गिरफ्तार भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य “जयमन अरकी” ने अपने स्वीकारात्मक बयान मे बताया कि गोइलकेरा थाना अंतर्गत वनग्राम केदाबूरु के पास जंगली कच्चा रास्ता में भाकपा (माओ0) नक्सलियों द्वारा पुलिस को क्षति पहुंचाने हेतु आ0ई0डी0 बम लगाया गया है .
जिसका सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु उमेश कुमार साह, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), चाईबासा एवं सी0आर0पी0एफ0 60 बटा0, झारखण्ड जगुआर(एस0टी0एफ) एवं जिला सशस्त्र बल के साथ सर्च अभियान चलाया गया
नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 5 – 5 केजी का 21 आईडी बम सिरिज में लगाया हुआ बरामद किया गया । उक्त सभी आ0ई0डी0 भाकपा (माओवादी) द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस वालों के आने जाने वाले रास्तों में लगाया गया था ताकि पुलिस बल जब उस रास्ते से गुजरे तो उनको उस दौरान क्षति पहुंचाया जा सके ।
झारखण्ड जगुआर के बी0डी0डी0एस0 की मदद से सभी आ0ई0डी0 बम को यथा स्थान विधिवत विनष्ट कर दिया गया है और अग्रतर सर्च अभियान चलाया जा रहा है । इस संबंध में सुसंगत धाराओं के अधीन गोइलकेरा थाना अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है *

*सब पेट्रोल – डीजल की बात कर रहे 2016 में पंचर 20 रुपये था अब पंचर के 60-70 रूपये लग रहे, उसकी कोई बात ही नही कर रहे है।*

*पूर्णिमा नेत्रालय में 16 मरीजों होगा निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन ग्राम बाहरदाढ़ी मध्य विद्यालय भीतरदाढ़ी मैं संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की और से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, पूर्णिमा में चलाई जांच की टीम की उपस्थिति में 55 लोगो आंखों की जांच की गई जिसमें मोतियाबिंद 16वैसे लोगों को चिन्हित किया गया हैं जिनका का इलाज के लिए पूर्णिमा नेत्रालय अस्पताल में भर्ती किया जाएगा जहां सभी को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा*

*धनबाद — जमशेदपुर के घाघीडील जेल में बंद वासेपुर का गैंगस्टर फहीम खान को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. धनबाद के जोड़ापोखर थाना की पुलिस रविवार की रात वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दाैरान एक काले रंग का स्कॉर्पियो पहुंचा. वह भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा किया. स्कॉर्पियो पर गैंगस्टर फहीम खान का शार्प शूटर शेरू खान सवार था. पुलिस ने दबोच लिया. जोड़ाफाटक पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि उसकी मंशा क्या थी? वह कहां जा रहा था? क्या किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था जोड़ापोखर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्कार्पियो पर सवार फहीम खान के शार्प शूटर शेरू खान को जोड़ापोखर थाना के अधिकारी सुमन कुमार सिंह ने धर दबोचा है. शेरू खान पर जमशेदपुर में टेल्को में दंगा भड़काने का आरोपी हैं. पूर्व में धनबाद जिले के कई थानों में हत्या, रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हैं. जिसमें बरवाअड्डा में एक व्यापारी की हत्या का मामला भी शामिल है. जोड़ापोखर थाना की पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस से सम्पर्क किया गया है. जल्द ही जमशेदपुर की पुलिस जोड़ापोखर थान पहुंच कर शेरू खान से पूछताछ करेगी *

जमशेदपुर- सोनारी निवासी अनिरुद्ध दास विगत एक साल से कैंसर पीड़ित है। उनकी घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इलाज कराने में सक्षम नहीं है। इसकी जानकारी जमशेदपुर प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज नहा को प्राप्त होते ही उनकी इलाज के लिए व्यवस्था मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत 1,90,000 राशि मरीज को उपलब्ध कराई गई*

*गोड्डा-स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही गर्भवती महिलाओं को दी गई एक्सपायरी दवाइयां*

कोरोना काल में ऑफलाइन परीक्षा लेना अनुचित- सुधीर कुमार ‘पप्पू’

*जमशेदपुर: करोना ने फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने एक मार्च से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। दूसरी ओर कुछ स्कूल प्रबंधन ऑफलाइन परीक्षा लेने की जिद कर रहे हैं उनके खिलाफ उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा जायगा अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एक बयान जारी कर उक्त बातें कही है।

उन्होंने कहा है कि कोरोना मरीजों की संख्या फिर से शहर में बढ़ने लगी है कोरोना काल में पिछले 10 महीनों से ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी। अब स्कूल खोलने की घोषणा राज्य सरकार ने एक मार्च से कर दी है, वैसे ही स्कूलों में पढ़ाई नहीं हुई है क्योंकि कोरोना के डर से स्कूल बंद करने का आदेश राज्य सरकार ने दी थी।
उनकी मांग है कि स्कूल प्रबंधन जिस प्रकार ऑनलाइन कक्षाएं चलाई है उसी प्रकार ऑनलाइन परीक्षा भी लें। छात्रों को परीक्षा के नाम पर भीड़ इकट्ठा करना खतरे से खाली नहीं होगा इसीलिए ऑफलाइन परीक्षा लेना अनुचित है, यह स्कूल प्रबंधन की मनमानी कहीं जाएगी
उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि वे हस्तक्षेप करें और ऑफलाइन परीक्षा की बात करने वाले स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करें। अगर स्कूली बच्चों से करोना फैलेगी तो जिला प्रशासन को संभाल पाना मुश्किल हो जाएगा इसीलिए स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षा नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में जिला प्रशासन को पहल करने की जरूरत है।*

*झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज एमिटी एजुकेशनल ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यू रामचंद्र और वॉइस प्रेसिडेंट गौरव गुप्ता ने मुलाकात की ।*
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में एमिटी एजुकेशनल ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यू रामचंद्रन और वॉइस प्रेसिडेंट गौरव गुप्ता ने मुलाकात की । उन्होंने झारखंड में एमिटी यूनिवर्सिटी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न गतिविधियों और कार्यकलापों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया । उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि रांची में वर्ष 2016 से एमिटी विश्वविद्यालय स्थापित है और इसकी नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है । नए कैंपस में यूनिवर्सिटी के इस साल के अंत तक शिफ्ट होने की उम्मीद है ।उन्होंने मुख्यमंत्री को नए कैंपस में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया ।*

*झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज भारतीय रिजर्व बैंक और राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की*

*झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को मेमोरेंडम सौंपते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यगण *

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की उन्होंने मुख्यमंत्री को व्यापार एवं व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया । प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार के आगामी बजट से जुड़ी अपनी प्राथमिकताएं बताई । उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उनकी प्राथमिकताओं को भी बजट में यथोचित शामिल करने को लेकर विचार करें । इस मौके पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट प्रवीण जैन, वाइस प्रेसिडेंट किशोर मंत्री, सेक्रेटरी जेनरल राहुल मारू, ट्रेजरर परेश गट्टानी, पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल और सदस्य अभिराज अग्रवाल उपस्थित थे।*

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज भारतीय रिजर्व बैंक और राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि 26 मार्च को राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित होनी है । इस बैठक में बैंकों द्वारा राज्य की योजनाओं को लेकर किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की जाएगी इस मौके पर योजनाओं के क्रियान्वयन और संचालन में बैंको को आने वाली चुनौतियों पर भी विचार विमर्श होगा ।प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को इस समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया । मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में भारतीय रिजर्व बैंक के जेनरल मैनेजर संजीव दयाल, एसएलबीसी और बैंक ऑफ इंडिया के जेनरल मैनेजर राजेंद्र मान पांडेय, भारतीय रिजर्व बैंक के असिस्टेन्ट जेनरल मैनेजर राजेश तिवारी, एसएलबीसी के इंचार्ज वैभव कुमार और डीजीएम गणेश टोप्पो उपस्थित थे*