झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मोदी सरकार की केंद्रीय बजट में आम लोगों के लिए कुछ नहीं है : सुधीर कुमार पप्पू

मोदी सरकार की केंद्रीय बजट में आम लोगों के लिए कुछ नहीं है : सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आम बजट में बिहार, झारखंड और आम लोगों को ठगने का काम किया है। पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी करने से खाने-पीने के सामानों में भी बढ़ोतरी होगी और महंगाई बढ़ेगी। केंद्र की आम बजट में इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर ज्यादा कर लगाने से उसके दाम बढ़ेंगे। करदाताओं को कोई राहत नहीं दी गई है। इस प्रकार सबका साथ और सबका विकास का नारा धोखा साबित होगा। केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने उक्त बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि वैसे पहले से भी आम जनता को मोदी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इस आम बजट से आम लोगों में आक्रोश काफी बढ़ गया है इस आक्रोश से मोदी सरकार का पतन निश्चित है। देश की जो संपत्ति है सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाने उसको बेचने के लिए रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार जीवन बीमा कंपनी समेत स्टेडियम, रेलवे, बैंक, सड़क, एयरपोर्ट को बेचने के लिए अब पुरजोर कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि वह इस बजट की आलोचना करने के साथ ही घोर निंदा करते हैं। आम जनता इस जनविरोधी बजट को बर्दाश्त नहीं करेगी और मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से उखाड़ कर फेंक देगी।