झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मोदी के शासन काल में देश की साख बढ़ी: बाबू लाल मरांडी

मोदी के शासन काल में देश की साख बढ़ी: बाबू लाल मरांडी।

आज भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में एक प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन चैम्बर भवन में किया गया।सम्मेलन में मंच पर बाबूलाल मरांडी,दिनेशानंद गोस्वामी,गुंजन यादव ,मुरलीधर केडिया,एवं अनिल मोदी उपस्थित थे।सम्मेलन में शहर के प्रमुख सामाजिक और व्यावसायिक संगठन के लोगों ने भागीदारी की। और अपने सुझाव दिए।इस अवसर पर दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि आप संगठनों के लोग ओपिनियन मेकर है।बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वे जमशेदपुर की आबोहवा से परिचित है।उन्होनें कहा कि वे अक्सर विभिन्न संगठनों के लोगों से बातचीत करते रहते हैं ।इससे समस्याओं की जानकारी और फिर उन्हें सुलझानें में मदद मिलती है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मोदी के नेतृत्व में देश की विश्वसनीयता बढ़ी है।देश नें सिर्फ वैक्सीन विकसित ही नहीं कि बल्कि निर्यात भी किया।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।उन्होंने राज्य सरकार के बारे में कहा कि यह एक भ्रष्टाचारी सरकार है।इसके शासन काल में प्रदेश का विकास अवरुद्ध हो गया है।उन्होंने कहा कि व्यापारी समुदाय अपने सुझाव हमें दें ताकि उन पर अमल कर समस्याओं का निराकरण हो सके।सम्मेलन में चैम्बर के सुरेश सोंथालिया, निर्मल काबरा ,विजय मूनका,भरत वसानी,सत्यनारायण अग्रवाल,एशिया के संतोष खेतान,अधिवक्ता विजय पाठक,व्यापार मंडल के करण ओझा,श्रवण देबुका इत्यादि ने सवाल पूछे।समारोह में गुजराती समाज की विनीता शाह,थोक वस्त्र विक्रेता संघ के नवल बरनवाल,मारवाड़ी सम्मेलन के अशोक मोदी,बार एसोसिएशन के राजेश कुमार शुक्ल,चार्टर्ड अकाउंट असोसिएशन के जगदीश खंडेलवाल,मारवाड़ी महिला मंच की प्रभा पड़िया,ट्रांसपोर्ट असोसिएशन के अखिलेश दुबे,बरनवाल समाज के मुरली बरनवाल,वैश्य समाज के हलधर नारायण साह, एवं अन्य संगठनों के लोग शामिल थे।स्वागत भाषण गुंजन यादव ने किया।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन जिला महामंत्री अनिल मोदी ने किया।