झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मोदी के साथ ही एनडीए का पतन बिहार से शुरू — सुधीर कुमार “पप्पू”

जमशेदपुर: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम की संभावित आकलन से तय हो गया है कि राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी.
पूरा देश वासियों की नजर बिहार के विधानसभा चुनाव पर लगी हुई थी. एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा. बिहार के कोने कोने में सिर्फ प्रधानमंत्री का बड़ा बड़ा होर्डिंग लगा हुआ है. इस बार नरेंद्र मोदी ने चुनाव की कमान संभाल ली थी और उन्हीं के चेहरे पर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा जा रहा था.
दूसरी तरफ महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव बतौर मुख्यमंत्री के संभावित उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में डटे हुए थे. खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति मतदाताओं में गुस्सा देखने को मिला. बिहार में 15 वर्षों से भाजपा और जदयू की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही है परंतु बेरोजगारी कानून व्यवस्था और विकास की समस्या को लेकर महागठबंधन ने एनडीए पर सवाल उठाना शुरू किया.
वोटरों का विश्वास है कि तेजस्वी के नेतृत्व में ही बिहार का विकास होगा और बेरोजगारी दूर होगी. आखिरकार पत्रकारों ने भी मान लिया कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और महागठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी. उक्त बातें एक बयान जारी कर राजद से जुड़े अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बिहार चुनाव समाप्त होने के बाद कही है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और जदयू ने बिहार चुनाव में पानी की तरह पैसे बहा दिया परंतु मतदाता भाजपा जदयू को नकार कर महागठबंधन के पक्ष में भारी मतदान किया. इससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा पतन की ओर है. 20 24 के लोकसभा चुनाव के पूर्व बिहार चुनाव को राजनीतिक पंडित सेमीफाइनल मान रहे हैं. अब लोगों को लगने लगा है कि भाजपा का सूरज अस्त होने वाला है झूठ और फरेब से सत्ता पर काबिज रहना कठिन है. देश की जनता बिहार की तरह अन्य राज्यों में भी भाजपा का बोरिया बिस्तर समेटने में अहम भूमिका निभा सकती है. बिहार जैसा ही पश्चिम बंगाल में चुनाव हुआ तो भाजपा को मुंह खानी पड़ेगी. बिहार चुनाव के बाद भाजपा और जदयू में खलबली मची हुई है. एकमात्र नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ना भाजपा के लिए आत्मघाती हो सकता है. मोदी ने जिस वादे के साथ देश की सत्ता संभाली थी वह वादे पूरा नहीं कर सके इसलिए जनता मोदी सरकार को केंद्र से हटाने का मन बना चुकी है. बिहार में 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आएगा और महागठबंधन की शानदार जीत होगी.