झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में आयोजित किया गया

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जोनल कोऑडिनेटर अशोक चौधरी, विशिष्ट अतिथि रियाजुद्दीन खान ने महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह आजाद ने किया। अतिथियों और कांग्रेसजनों का स्वागत ब्रजेन्द्र तिवारी ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक चौधरी ने कहा कि महात्मा गाँधी अद्भुत महापुरुष थे, गाँधी सत्य के प्रति निष्ठावान रहे। समाज के अंदर कुरूतियों को दुर करने के लिए बड़े बदलाव किए। संसार में सत्याग्रह का मार्ग बताया। गाँधी जी के विचारों को कुछ लोग समाप्त करने में लगे हुए हैं आज के सभी छात्रों और नौजवानों को गाँधी के जीवनी तथा लेख का अध्ययन करना अनिवार्य है। यदि किसी भी व्यक्ति को विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त करना है, तो गाँधी के कार्यों पर चलना और अध्ययन करना ही उचित मार्ग होगा।
सभा में महत्वपूर्ण विचार रखते हुए प्रदेश कोऑडिनेटर अनुशासन समिति रियाजुद्दीन खान, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, एल बी सिंह, प्रिंस सिंह, ऊषा यादव, समरेन्द्रनाथ तिवारी, अमरजीत नाथ मिश्रा ने कहा कि महात्मा गाँधी ने हमलोगों को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया राष्ट्रीयता को एक सूत्र में पिरोया गरीबों को सहारा दिया भारतीयों के शोषण के खिलाफ बिगुल फुँका अंग्रेजों के अत्याचार का खिलाफत किया गाँधी ने किसानों, लाचारों और गरीबी को देखते हुए अपने शरीर से महंगे कपड़ों, कोट टाई, पैंट, बुट को त्याग कर सिर्फ एक धोती का धारण कर सम्पूर्ण भारत में स्वतंत्रता का अलख जगाया। महात्मा गाँधी ने भारत में निवास करने वाले एक एक भारतीयों के सम्मान को प्रतिष्ठित कराया महात्मा गाँधी ने बिहार के चम्पारण जिला से सत्याग्रह प्रारंभ कर किसानों को न्याय दिलाया वर्तमान में कुछ समाज विरोधी तथा संघ से जुड़े लोग लगातार गाँधी के विचारों तथा उपलब्धियों को दमन कर रहे है, ऐसे लोगों का प्रतिकार होना चाहिए जरूरत पड़ने पर सोशल मीडिया में गाँधी के विरुद्ध गलत बातों और तथ्यों को रखने वालों के खिलाफ साईबर थाना में मामला दर्ज करायें।
कार्यक्रम में कमलेश कुमार पांडेय, अशोक सिंह, अनन्तलाल, उपेन्द्र नाथ वर्मा, एस आर के कमलेश, विपिन बिहारी, नवीन मिश्रा, मौलाना अंसार खान, मो शब्बीर लालबाबु, डॉ संजय, कविता वर्मा, इंतेखाब एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे