झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मेक इन इंडिया: सरायकेला का निखिल तैयार कर रहा टेलीस्कोपिक चैनल, लो कॉस्ट में बाजारों में होगा उपलब्ध

मेक इन इंडिया: सरायकेला का निखिल तैयार कर रहा टेलीस्कोपिक चैनल, लो कॉस्ट में बाजारों में होगा उपलब्ध

सरायकेला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के युवा उद्यमी निखिल खेतान ने भारतीय टेक्निक पर आधारित टेलीस्कोपिक चैनल का निर्माण शुरू किया है, जो चाइना से इंपोर्ट होने वाले टेलीस्कोपिक चैनल के मुकाबले हाई क्वालिटी के साथ लो कॉस्ट में भी उपलब्ध होगा.

सरायकेला: प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के परिकल्पना को लगातार धरातल पर उतारने की कवायद की जा रही है. इसी अभियान को आगे बढ़ाने का काम सरायकेला जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के युवा उद्यमी निखिल खेतान ने किया है. उन्होंने बॉयकॉट चाइना का संदेश देते हुए भारतीय टेक्निक पर आधारित बेहतरीन टेलीस्कोपिक चैनल का निर्माण शुरू किया है, जो हर मामले में चाइना से इंपोर्ट होने वाले टेलीस्कोपिक चैनल के मुकाबले हाई क्वालिटी के साथ लो कॉस्ट में भी उपलब्ध होगा.
15 जून 2020 को चीन के सैनिकों के हमले में 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद लगातार देशभर में चीन के सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है. चीन लो कॉस्ट टेलीस्कोपिक चैनल भारतीय बाजार में कई सालों से बेच रहा है. युवा उद्यमी निखिल खेतान और उनके कंपनी के टेक्निकल टीम के ओर से काफी कम समय में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड, बीआईएस (BIS)मानकों को पूरा करते हुए लो कॉस्ट टेलीस्कोपिक चैनल का निर्माण किया जा रहा है. उद्यमी निखिल बताते हैं कि चाइना से इंपोर्ट हो रहे टेलीस्कोपिक चैनल बी आई एस स्टैंडर्ड नहीं होने के कारण भले ही भारतीय बाजार में काफी कम कीमत पर बिकते हैं, लेकिन बेस्ट क्वालिटी के टेलीस्कोपिक चैनल बनाने के लिए हमारी कंपनी ने ताइवान से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मशीनों को इंपोर्ट किया है, जिसका नतीजा है कि हमारी कंपनी पूर्वोत्तर भारत के पहले कंपनी में शुमार है, जो टेलीस्कोपिक चैनल का निर्माण कर रहा है.

टेलीस्कोपिक चैनल का इस्तेमाल भारत में सर्वाधिक टेबल के दराज निर्माण में होता है. ऐसे में एक बड़ा बाजार इससे जुड़ा हुआ है. निखिल और उनकी टीम ने जब टेलीस्कोपिक चैनल निर्माण की योजना बनाई तो उन्हें सेल, टाटा स्टील जैसे कई नामी-गिरामी कंपनियों ने अपना भरपूर सहयोग दिया, जिसके कारण आज उनकी कंपनी चाइना के विरुद्ध भारतीय बाजारों में तैयार अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बना रही है.
निखिल ने अपनी कंपनी में 50 से अधिक लोगों को रोजगार दिया है. इसके अलावा कुशल प्रवासी कारीगर जो देश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे थे, उन्हें भी इस प्रोजेक्ट से जोड़ा गया और उनके कुशल कारीगरी का भरपूर प्रयोग प्रोडक्ट निर्माण में किया जा रहा है.