झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: नाम वापसी की तारीख खत्म छह प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: नाम वापसी की तारीख खत्म छह प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव पर नाम वापसी की तारीख खत्म होने के बाद अब छह प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच ही होगा. सत्रह अप्रैल को इस सीट पर वोट डाले जाएंगे और दो मई को चुनाव का परिणाम आएगा.
देवघर: गहमागहमी के बीच होने वाले आगामी मधुपुर विधानसभा उपचुनाव हाई प्रोफाइल हो गया है. इस सीट पर नाम वापसी के बाद कुल छह प्रत्याशी मैदान में हैं. जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि शनिवार तक नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. भाजपा से गंगा नारायण सिंह और झारखंड मुक्ति मोर्चा से हफीजुल अंसारी मैदान में हैं.
सिंबलअशोक कुमार ठाकुर, उत्तम कुमार यादव, किशन कुमार बथवाल और राजेंद्र कुमार निर्दलीय प्रत्याशी हैं. हालांकि, अभी निर्दलीय प्रत्याशियों को सिंबल का अलॉटमेंट नहीं किया गया है जो जल्द कर दिया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने पहुंचें इसके लिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. चुनाव के दौरान भारी संख्या में सीईपीएफ और जिला बल के जवान मौजूद रहेंगे. सभी संवेदनसील और अति संवेदनसील बूथों पर सीईपीएफ की तैनाती की जाएगी तो सामान्य बूथों पर जिला बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव संपन्न हो सके.
मधुपुर विधानसभा सीट पर सत्रह अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. दो मई को चुनाव का रिजल्ट घोषित होगा. जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल अंसारी के पिता हाजी हुसैन अंसारी के निधन के चलते यह सीट खाली हुई है. हफीजुल अंसारी वर्तमान में झारखंड सरकार में मंत्री भी हैं. ऐसे में उन्हें मंत्री पद बचाना है तो चुनाव जीतना ही होगा. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के लिए भी यह चुनाव किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं.*

*जमशेदपुर यातायात पुलिस द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर तथा यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निरंतर दो पहिया, तीन पहिया तथा चार पहिया वाहनों का चेकिंग किया जा रहा है। चेकिंग के दौरान नियमानुसार मास्क लगाना, हेलमेट लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है।*

*चार चरणों में चलेगा टीकाकरण अभियान, पहले दौर में चार एवं पांच अप्रैल, दूसरे दौर में सात एवं आठ अप्रैल, तीसरे दौर में दस एवं ग्यारह अप्रैल तथा चौथे दौर में तेरह एवं चौदह अप्रैल को विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाना है।सभी नागरिकों से अपील है कि वे अवश्य टीकाकरण करायें l यह पूर्णतः सुरक्षित है उक्त जानकारी उपायुक्त पूर्वी-सिंहभूम सुरज कुमार ने दी है*

*कोडरमा-तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन के समीप से भारी मात्रा में अफीम के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया गया*

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नव जीवन के प्रतीक, ईस्टर के पावन अवसर पर सभी देश और झारखण्डवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा प्रभु ईसा मसीह द्वारा दिया गया प्रेम, करुणा और मानवीय मूल्यों का संदेश हमें करुणामयी, संवेदनशील और सशक्त समाज बनाये, यही कामना करता हूँ।*

*छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ आठ सुरक्षाकर्मी शहीद अठारह जवान हैं लापता*

*नई दिल्ली :छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान आठ जवान शहीद हो गए जबकि अठारह जवान अभी भी लापता हैं. वहीं करीब एक दर्जन जवान जख्मी हैं.  छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली भी मारे गए हैं.
खबरों के मुताबिक, सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो टीम, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम इलाके में माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रही थी, तभी यह मुठभेड़ शुरू हो गई. बस्तर रेंज के बीजापुर जिले के तारेम इलाके में यह मुठभेड़ हुई है. 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने पर रविवार को दुख व्यक्त किया और कहा कि उनके शौर्य को कभी भुलाया नहीं जाएगा. शाह ने कहा कि शांति और प्रगति के दुश्मनों के खिलाफ सरकार अपनी लड़ाई जारी रखेगी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे वीर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं. राष्ट्र उनके शौर्य को कभी नहीं भूलेगा. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों (नक्सलियों) के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.*

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया के निधन पर मेडिका अस्पताल पहुंचे, शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उनका ढाढ़स बंधाया*

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । वे आज मेडिका अस्पताल पहुंच कर दिवंगत के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया । मुख्यमंत्री ने कहा कि विष्णु प्रसाद भैया के साथ उनके राजनीतिक और पारिवारिक संबंध थे अपने सार्वजनिक जीवन में जिनके साथ वे खड़ा रहे, पूरी निष्ठा के साथ उनका साथ निभाया मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के सुख दुख में हमेशा उनके साथ खड़ा रहते थे उनकी कमी हमेशा खलेगी ।अस्पताल में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के अलावा दिवंगत विष्णु प्रसाद भैया की पत्नी चमेली देवी, समधी उमेश कुमार सिंह, पुत्र वधू अर्पिता भैया, पुत्री सुजाता सिंह और दामाद हरिओम सिंह समेत अन्य परिजन मौजूद थे । मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर झारखंड में भी दस्तक दे चुकी है । हर दिन संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है । उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कोविड- 19 को हल्के में नहीं लें । इस महामारी से बचाव को लेकर सतर्क रहें और पूरी सावधानी बरतें टीकाकरण भी जरूर करवाएं
मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें मास्क का इस्तेमाल और सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें ।आपके सहयोग से ही कोरोना महामारी के प्रति चल रही लड़ाई जीत सकते हैं*

*ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में बाईस जवान शहीद, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है*