झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अवैध शराब बिक्री के मामले को लेकर समाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा मुख्य सचिव, अनुमंडल पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया

जमशेदपुर- सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा आज मुख्यसचिव के नाम, अनुमण्डल पदाधिकारी, और सीनियर पुलिस अधीक्षक को पूर्वी सिंहभूम में अवैध शराब की बिक्री, अत्यधिक मूल्य की वसूली, सार्वजनिक स्थलों एवं खुले चौक चौराहों एवं सड़कों पर शराब की सेवन एवं किसी प्रकार की शिकायत हेतु शिकायत केन्द्र या टोल फ्री नंबर की व्यवस्था करने एवं बंगाल और उड़ीसा की तरह बारकोडिंग प्रणाली की तरह शराब की बिक्री करने एवं बर्मामाइन्स ट्यूब कंपनी चौक जैसे छोटे चौक में भी दो-दो शराब की दुकानों में एक शराब की दुकान को तत्काल बंद करने हेतु मांग पत्र सौंपा गया हैं।
भारतीय समाज में शराब को अत्यंत ही बुरी चीज मानी जाती है और मानी भी गई है पर देश में एवं तमाम राज्यों में यह राजस्व की सबसे बड़ी आय की स्रोत का रूप ले चुकी है जो कि आने वाले भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इस व्यवस्था से देश की आने वाली पीढ़ियों का भविष्य धीरे धीरे अंधकारमय होता जायेगा और यह समाज में कई बुराईयों को जन्म देती जायेगी। जैसे – डकैती, छेड़खानी, लूट-पाट, बलात्कार, इन सब बुराइयों पर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान नहीं जाकर सिर्फ इससे प्राप्त राजस्व की ओर ही जाती है, राजस्व प्राप्त करने का और भी जरिया हो सकता है अगर सरकार और प्रशासन अपने कर्मचारियों पर ईमानदारीपूर्वक कार्य करने को एवं कड़ाई से सभी नियमों को लागू करवा सके तो इससे कई गुना ज्यादा राजस्व की प्राप्ति की जा सकती है।
सरकार और प्रशासन का कार्य सिर्फ शराब की दुकानों की आवंटन तक ही सीमित नहीं रह जाती है, क्या सरकार और प्रशासन यह बता सकती है कि क्या यह सरकार और प्रशासन का दायित्व नहीं बनता है कि कहाँ अवैध शराब की बिक्री हो रही है या कहाँ नकली शराब की बिक्री हो रही है?
हमारी मांगे एवं सुझाव निम्ललिखित हैं:-
1.सार्वजनिक स्थलों पर एवं खुले चौक चौराहों पर एवं सड़को पर शराब की सेवन पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाए।
2.शराब की M.R.P रकम के बजाय मनमाना रकम की वसूली पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाए।
3सरकार या जिला प्रशासन क्यों नहीं सभी दुकानों में बंगाल और उड़ीसा की तरह बारकोडिंग प्रणाली की व्यवस्था करती है जिससे नकली शराब की बिक्री पर पुर्णतः प्रतिबन्ध लग जाएगी।
4.आम जनता से हो रही अवैध वसूली जिसे मुनाफाखोरी भी कहा जा सकता है इसपर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाया जाए एवं सभी दुकानों के स्टॉल पर सरकार द्वारा दिया गया रेट चार्ट लगाया जाए, रेट चार्ट से ज्यादा वसूली करने पर उस दुकान या स्टाल के विरुद्ध क़ानूनी कारवाई की जाए या उसका लाइसेंस रद्द किया जाए।
5.हर दुकान एवं स्टाल पर एक संपर्क नंबर दिया जाए जिसपर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज हो सके।
6.बर्मामाइन्स ट्यूब कंपनी चौक जैसे छोटे चौक में भी दो-दो शराब की दुकानों के खुलने से यहाँ लगातार भीड़ बढती जा रही है और कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है कृपया कर एक शराब की दुकान को तत्काल बंद करने का व्यवस्था किया जाय
इस जिले में जो भी शराब की बिक्री हो रही है उसका मूल्य प्रिंट मूल्य से अगर ज्यादा वसूला जा रहा है तो आम जनता को इस लूट मुनाफाखोरी से बचाने की जिम्मेवारी भी जिला प्रशासन के ऊपर ही आती है। अतः इस विभाग के सभी कर्मचारियों पर कार्य के प्रति जिम्मेवारी एवं ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का प्रोत्साहन के लिए प्रेरित किया जाय इस मांग पत्र सौंपें जाने में मनजीत कुमार मिश्रा अध्यक्ष, जन सत्याग्रह
इसमें मुख्य रूप से महेश पासवान, आनंद कुमार, दारा यादव, शम्स तबरेज खान, जीत आर्या, अनिल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।