झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मधुमक्खी के हमले से बुजुर्ग की मौत बेटे ने तालाब में कूदकर बचाई जान

मधुमक्खी के हमले से बुजुर्ग की मौत बेटे ने तालाब में कूदकर बचाई जान

गिरिडीह में एक बुजुर्ग की मौत मधुमक्खी के हमले से हो गई. हालांकि इस घटना में बुजुर्ग का बेटा बाल-बाल बच गया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है.

गिरिडीह: जिले में मधुमक्खी के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई.हालांकि इस हमले में बुजुर्ग का बेटा बाल-बाल बचा. घटना धनवार थाना इलाके के सांपामारण गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को महेंद्र नाम का एक व्यक्ति अपने बुजुर्ग पिता को लेकर दवा लेने दुकान जा रहा था. रास्ते में स्कूल के पास अचानक मधुमक्खी के झुंड ने दोनों पर हमला कर दिया. मधुमक्खी के हमले से बचने के लिए महेंद्र एक तालाब में कूद गया, लेकिन वृद्ध होने के कारण उसका पिता भाग नहीं पाया और मधुमक्खी ने उन पर हमला बोल दिया, जिससे वह वही बेहोश हो गए.
थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है.
इस घटना से लोगों में रोष है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के समीप मधुमक्खी के छत्ते को हटाने के लिए कई दफा शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा गया, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया. इस वजह से इस तरह की घटना हुई है.