झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

डोर टू डोर अभियान चलाकर राशन लाभुकों की होगी जांच अयोग्य का राशन कार्ड होगा रद्द

डोर टू डोर अभियान चलाकर राशन लाभुकों की होगी जांच अयोग्य का राशन कार्ड होगा रद्द

पलामू में डोर टू डोर अभियान चलाकर पीडीएस लाभुकों की जांच होगी. इस दौरान जांच में अयोग्य पाए जाने वाले लाभुकों के राशन कार्ड को रद्द किया जाएगा.
पलामू:जिले में डोर टू डोर अभियान चलाकर पीडीएस लाभुकों की जांच होगी. जांच में अयोग्य पाए जाने वाले लाभुकों के राशन कार्ड को रद्द किया जाएगा. पलामू डीसी शशि रंजन ने सोमवार को खाद आपूर्ति विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में पीडीएस के तहत राशन वितरण की समीक्षा की गई.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत 88 हजार 208 लोगों को राशन दिया जा रहा है. इसमें से संपन्न लोगों से राशन कार्ड को सरेंडर करने की अपील की जाएगी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डोर टू डोर अभियान चलाकर अयोग्य राशनकार्ड धारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके राशन कार्ड को रद्द करेंगे.
बैठक में खाद आपूर्ति विभाग की ओर से किसानों से धान की खरीद की समीक्षा की गई. लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीद नहीं होने पर डीसी नाराज हुए. डीसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक को धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया.
डीसी शशि रंजन ने कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर विभिन्न प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए शर्तों के साथ अनुमति मिलेगी.