झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मार्निंग वाॅक करने निकले 70 लोगों को हिरासत में लिया, निजी मुचलके पर छोड़ा

मार्निंग वाॅक करने निकले 70 लोगों को हिरासत में लिया, निजी मुचलके पर छोड़ा

जमशेदपुर में मार्निंग वाॅक करने निकले 70 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बाद में सभी की कोरोना जांच कराई गई. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस ने इन लोगों को घर से नहीं निकलने की हिदायत दी है.
जमशेदपुर: लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर पुलिस अलर्ट है. इधर, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लगाए गए प्रतिबंधों की लोग अनदेखी कर रहे हैं. लाख समझाने के बाद भी लोग घरों से बेवजह बाहर निकल रहे हैं. इस पर जमशेदपुर में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया और सुबह ही चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लगभग 70 लोगों को हिरासत में ले लिया. सभी को साकची के स्कूल लाया गया. यहां कोविड जांच के बाद निजी मुचलके पर छोड़ा गया.
दरअसल, मॉर्निग वॉक के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकलते हैं. इसे लेकर पुलिस अधिकारियों को सतर्क किया गया है. इसको लेकर पुलिस ने सुबह चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान शहर के तमाम इलाकों में मॉर्निंग वॉक पर निकले लगभग 70 से भी अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सभी को साकची स्थित मोतीलाल नेहरू स्कूल के प्रांगण लाया गया. जहां सभी की कोरोना जांच हुई. उसके कुछ घंटों बाद सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया और घर से नहीं निकलने की हिदायत दी गई.डीएसपी के मुताविक सिदगोड़ा, सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, साकची, जुबिली पार्क के आसपास के इलाके समेत कई इलाकों से लोगों को पुलिस ने पकड़ा.