झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एनएसयूआई एबीएम कॉलेज के अध्यक्ष अंकित मिश्रा के द्वारा कॉलेज के छह मांगों को प्राचार्य के समक्ष रखा

जमशेदपुर- गोलमुरी एनएसयूआई एबीएम कॉलेज के अध्यक्ष अंकित मिश्रा के द्वारा कॉलेज के छह मांगों को प्राचार्य के समक्ष रखा और इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है, अन्यथा एनएसयूआई की संगठन कॉलेज परिसर में जोरदार आंदोलन करेगी इस मौके पर यूवा कांग्रेस के जिला महासचिव सन्नी सिंह ,पूर्वी विधानसभा महासचिव निखिल तिवारी, कांग्रेस के युवा नेता कुलदीप सिंह, एनएसयूआई के सक्रिय कार्यकर्ता विकास पांडे, प्रिंस कुमार हिमांशु कुमार, आयुष कुमार, हर्ष सिंह ,राजेश यादव एवं अन्य साथी उपस्थित थे।

निम्नलिखित मांग :
1. कॉलेज के शौचालय का सौंदर्य करण एवं स्वच्छ करवाया जाए।
2. हमारे कॉलेज में विद्यार्थी दूर-दूर से शिक्षा ग्रहण करने आते हैं उनके लिए कॉलेज परिसर में कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
3. कॉलेज परिसर की सफाई स्वच्छ रूप से कराई जाए बरसात में कई जगह पानी जमने के कारण डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है जिससे छात्रों की स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।
4. छात्रों के लिए कॉमन रूम जिसमें छात्रों को खेल से जुड़ी सारी सुविधा कॉलेज की तरफ से उपलब्ध कराया जाए।
5. हिंदी डिपार्टमेंट में एक शिक्षिका होने के कारण कक्षा सुचारू रूप से नहीं चल रही है कृपया जल्द से जल्द नए शिक्षकों को बहाल कराया जाए।
6. इंटर डिपार्टमेंट में बायोमेट्रिक नहीं होने के कारण शिक्षक और शिक्षिका समय के अनुसार कॉलेज में नहीं आते हैं, अतः आते हैं तो टाईम से पहले कॉलेज से निकल जाते है।
उक्त जानकारी अंकित मिश्रा अध्यक्ष एबीएम काॅलेज एनएसयुआई कमिटी ने दी है