झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बर्मामाइंस चुनाभट्टा में बाधित जलापूर्ति की समस्या का भाजमो नेता अमित शर्मा ने लिया संज्ञान.

बर्मामाइंस चुनाभट्टा में बाधित जलापूर्ति की समस्या का भाजमो नेता अमित शर्मा ने लिया संज्ञान. विधायक सरयू राय को सुचित किया. श्री राय ने इलाके में पानी टैंकर भिजवाया तथा जुस्को अधिकारियों से बातकर समस्या का जल्द समाधान निकालने को कहा.

जमशेदपुर- बर्मामाइंस चुना भट्टा में दो दिनों से जलापूर्ति बाधित होने की जानकारी मिलने पर भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा बर्मामाइंस चुनाभुट्टा पुहँचे और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर समस्या को जाना. स्थानीय लोगों ने बताया की पहले बर्मामाइंस वाटर प्लांट से लक्ष्मीनगर पानी जाता था जिसके कारण बीच में पड़ने वाली बस्ती बर्मामाइंस चुनाभट्टा में भी जलापूर्ति होती थी अभी रामाधीनबगान से लक्ष्मीनगर पानी सप्लाई की जा रही है जिसके कारण पानी चुनाभट्टा नहीं पहुंच पा रहा है और दो दिनों से चुनाभट्टा इलाके में जलापूर्ति ठप्प है. अमित शर्मा ने बस्तिवासीयों से मिलकर विधायक सरयू राय को स्थिति से अवगत करवाया विधायक श्री राय ने तूरंत जेएनएसी के पानी टैंकर को भिजवाया तथा जुस्को अधिकारियों को निर्देश देते हुए जल्द से जल्द पुन: जलापूर्ति बहाल करने के लिए कहा साथ ही जुस्को का वैध पानी कनेक्शन लेने के लिए जुस्को को कैंप लगाकर फार्म भरकर वैध कनेक्शन प्रदान करने के लिए निर्देशित किया. जुस्को अधिकारियों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान के लिए आश्वस्त किया.