झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लापता बच्ची का अधजला शव बरामद हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश

लापता बच्ची का अधजला शव बरामद हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश

रामगढ़ में भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सीसीएल सयाल पांच नंबर खदान के जंगल से एक नौ बर्षीय बच्ची की अधजली लाश मिली है. ऐसा आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव जलाने की कोशिश की गई. पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है.
रामगढ़: भुरकुंडा थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय बच्ची का अधजला शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी है. बच्ची बीस अप्रैल से ही लापता थी, परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर उसका कुछ पता नहीं चला. गुरुवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बच्ची का शव सीसीएल पांच नंबर खदान के बगल के जंगल में मिला है. इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक, पतरातू एसडीपीओ और स्थानीय लोगों के साथ-साथ परिजन भी वहां पहुंचे.
जंगल में आस-पास के ग्रामीण जब लकड़ी चुनने पहुंचे तो देखा कि एक अधजला शव जंगल के बीचोंबीच पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भुरकुंडा पुलिस को दी. जब तक भुरकुंडा पुलिस पूरे मामले की जांच करती, तब तक रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और पतरातू एसडीपीओ खुद मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू की. बच्ची बीस अप्रैल सुबह नौ बजे से ही लापता थी. बच्ची के माता-पिता छत्तीसगढ़ से यहां आकर मजदूरी का काम करते हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई है. इसमें जो भी दोषी होंगे उनको जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा