झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मलेशिया से गिरिडीह लाया गया मजदूर का शव कंपनी ने दिया ग्यारह लाख का मुआवजा

मलेशिया से गिरिडीह लाया गया मजदूर का शव कंपनी ने दिया ग्यारह लाख का मुआवजा

गिरिडीह में बगोदर प्रखंड के माहुरी गांव के प्रवासी मजदूर मनोज पासवान का शव गुरुवार को मलेशिया से उनके गांव पहुंचा. तेरह अप्रैल को काम करने के दौरान एक हादसे में उसकी मौत हो गई थी.
गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के माहुरी गांव के प्रवासी मजदूर मनोज पासवान का शव गुरुवार को जैसे ही मलेशिया से उनके गांव पहुंचा पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. तेरह अप्रैल को काम के दौरान एक हादसे में मनोज पासवान की मौत हो गई थी. कंपनी के कर्मचारियों ने एंबुलेंस से शव को पहुंचाया.
गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के माहुरी गांव के प्रवासी मजदूर मनोज पासवान का शव गुरुवार को जैसे ही मलेशिया से उनके गांव पहुंचा पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. 13 अप्रैल को काम के दौरान एक हादसे में मनोज पासवान की मौत हो गई थी. कंपनी के कर्मचारियों ने एंबुलेंस से शव को पहुंचाया
गिरीडीहः मलेशिया में काम के दौरान प्रवासी मजदूर की मौत सोलह अप्रैल को घर आने वाला था मनोज विधायक ने बनाया कंपनी पर दबाव शव के साथ आश्रित परिजनों के लिए कंपनी ने किसी तरह की मुआवजे राशि नहीं भेजी. जिससे ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए शव लेकर आए एंबुलेंस समेत कर्मचारी को वापस जाने से रोक दिया. इधर शव आने की सूचना पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद एच जी कंपनी के अधिकारियों से मोबाईल के माध्यम से बातचीत करते हुए आश्रित परिवार को मुआवजा राशि देने का दबाव बनाया. कंपनी ने मुआवजा के रूप छह लाख और बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपया देने पर सहमति जताई. कंपनी के प्रतिनिधि बगोदर के हेसला निवासी जमरूदीन अंसारी ने फिलहाल पांच और छह लाख रुपया का अलग-अलग चेक से कुल ग्यारह लाख की राशि आश्रित परिवार को सौंपा है. साथ ही विधायक ने आश्रित परिजनों को झारखंड सरकार से पांच लाख का मुआवजा दिलवाने की बात कही.