झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लाइफलाइन के पास की जमीन की मापी, अभियान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं, एडीएम बुधवार को डीसी को रिपोर्ट सौंपेंगे

जमशेदपुर। साकची में लाइफ लाइन के पास स्थित जमीन पर पिछले दिनों चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं हुई थी। इसका खुलासा प्रशासन की ओर से शनिवार को कराए गए जमीन की मापी व जांच के बाद हुआ है। पिछले दिनों तत्कालीन एसडीओ चंदन कुमार ने टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ मिल यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था, जिसमें कुछ संरचना को तोड़ा था।

इस कार्रवाई के बाद जमीन का रैयत होने का दावा जताने वाले अरविंद कुमार ने सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह व डीसी सूरज कुमार से शिकायत की थी कि सुप्रीम कोर्ट ने जमीन पर यथास्थिति बनाने का आदेश दिया है, इसके बावजूद चंदन कुमार ने टाटा स्टील के अधिकारियों के साथ जमीन पर बने संरचना को तोड़ा था। शिकायत के आलोक में डीसी ने जांच का जिम्मा एडीएम नंद किशोर लाल को सौंपा था। शनिवार को एडीएम, जमशेदपुर अक्षेस के एसओ कृष्णा कुमार व सीओ अनुराग तिवारी के साथ मामले की जांच करने के लिए गए थे। लाइफ लाइन के पास 75 गुणा 22 मीटर यानि जमीन का कुल रकबा 43 डिसमिल है। मापी के वक्त अरविंद कुमार थे। एडीएम बुधवार को डीसी को रिपोर्ट सौंपेंगे।