झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ईवीएम वेयरहाउस में संचालित एफएलसी कार्य का उपायुक्त ने किया निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

ईवीएम वेयरहाउस में संचालित एफएलसी कार्य का उपायुक्त ने किया निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

सरायकेला खरसावां – सामुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस में एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्य का आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने निरीक्षण किया। इस मौके पर उपायुक्त ने इ वी एम कोषांग में प्रतिनिधित्व पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं वेयरहाउस में चल रहे कार्यों की जानकारी ली, उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी राजनीतिक दल के सदस्यों की उपस्थिति में कुल 8 अभियंताओं के द्वारा इ.वी.एम वीवीपीएटी मशीन का फर्स्ट लेवल चेकिंग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एफ.एल.सी कार्य 9 अगस्त से 24 अगस्त तक संचालित रहेगी । इस क्रम में उपायुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए एफएलसी कार्य पूर्ण करने के निदेश दिए। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने वेयरहाउस में सुरक्षा प्रोटोकॉल, सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर उपायुक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शोभा उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित रहें।
*=================================**
*==================================*
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त ने की बैठक विभागवार सौपी गई जिम्मेदारियां का समीक्षा कर ससमय तैयारियां पूर्ण करने के दिए गए निर्देश

सरायकेला खरसावां – उपायुक्त के निर्देशानुसार आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर की जा रही तैयारियों का समीक्षा आज उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई के द्वारा की गई। गूगल मीट के माध्यम से (वर्चुअल) आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराइबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सरायकेला एवं चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी, सामान्य शाखा उपसमाहर्ता प्रियंका प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी सभी कार्यपालक पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों के निमित्त विभिन्न पदाधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारियां जैसे – मुख्य कार्यक्रम स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम की साफ-सफाई, रंग-रोगन, ग्राउंड समतलीकरण, पंडाल निर्माण, नगर निकाय क्षेत्र की साफ सफाई, नगर निकाय क्षेत्र की सुसजीकरण, मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, चलन्त शौचालय, अग्निशामक वाहन (दल के साथ) की उपस्थिति, चिकित्सीय दल की उपस्थिति, इत्यादि की तैयारी को लेकर समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को ससमय सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की समय-सारणी निम्न प्रकार है*

▪️ *उपायुक्त का आवास- 08:30AM*

▪️ *पुलिस अधीक्षक का आवास- 08:45 AM*

▪️ *मुख्य समारोह स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला- 09:10 AM*

▪️ *समाहरणालय परिसर- 10:15 AM*

▪️ *पुलिस अधीक्षक का कार्यालय- 10:30 AM*

▪️ *पुलिस लाइन – 10:55 AM*
*=================================*
*==================================*
फलेरिया उन्मूलन के तहत एमडीए आइडिया अभियान का उपायुक्त नें किया शुभारंभ अभियान को सफल बनाने में जन सहभागिता जरूरी, मीडिया, जन-प्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करें- उपायुक्त

सरायकेला खरसावां : सरायकेला सदर अस्पताल परिसर से आज फ्लेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमडीए/आईडी अभियान का शुभारम्भ जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा स्वंय फाइलेरिया की दवा खाकर किया गया। इस दौरान श्री शुक्ला ने कहा है कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में जन-सहभागिता जरूरी है। अभियान के सफल संचालन के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करें। इस दौरान उपायुक्त ने अभियान के सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि सभी दवा प्रशासक अभियान के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु शत प्रतिशत योग्य लोगों को मानक के अनुसार दवा खिलाना सुनिश्चित करें साथ ही MDA की सही रिपोर्ट कार्यालय में ससमय उपलब्ध कराएं। इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न माध्यम से फ्लेरिया के लक्षण उसके बचाव एवं उसके दवा के सेवन के प्रति लोगों को जागरूक करें।
कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर अजय सिन्हा ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 से 25 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसमें 10 अगस्त को बूथ स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा। उस दिन सभी महत्वपूर्ण जगहों पर बूथ लगाकर लोगों को दवा का सेवन कराया जाएगा। इसके बाद 11 से 25 अगस्त तक घर-घर जाकर दवा प्रशासक लोगों को दवा का सेवन कराएंगे। इस कार्यक्रम में 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा का सेवन नहीं करना है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब व्यक्तियों को दवा का सेवन कराया जाएगा और उनमें अगर फलेरिया के कृमि मौजूद होंगे तो दवा सेवन के बाद उसके कुछ लक्षण प्रदर्शित होंगे जैसे सर दर्द, उल्टी जैसा महसूस होना या उल्टी होना, बदन दर्द, हल्का बुखार इत्यादि हो सकता है।

*फाइलेरिया के लक्षण :*
-सामान्यतः तो इसके कोई लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते हैं।
-बुखार, बदन में खुजली तथा पुरुषों के जननांग और उसके आस-पास दर्द और सूजन की समस्या दिखाई देती है।
-पैरों व हाथों में सूजन, हाथी पाँव और हाइड्रोसिल के रूप में भी यह समस्या सामने आती है।

*फाइलेरिया से बचाव :*
▪️मच्छरो से बचने के लिए मच्छर दानी का प्रयोग करें
▪️घर के आस-पास कूडे को इकठ्ठा न होने दें, कूडेदान का प्रयोग करे
▪️आसपास पानी न जमा होने दे
▪️गन्दे पानी में केरोसिन भी डाल दे
▪️चोट या घाव वाले स्थान को हमेशा साफ़ रखे
▪️पूरी बाजू का कपड़ा पहने

कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, सदर उपाधीक्षक डॉ नकुल किशोर प्रसाद, डीपीएम निर्मल दास, अर्चना तिग्गा एवं अन्य चिकित्सक, सहिया दीदी उपस्थित रहें।
*==================================*