

सिमडेगा में एक कुख्यात अपराधी राजू साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस मिला है.
सिमडेगा: पुलिस ने कुख्यात अपराधी राजू साहू उर्फ ढुंढा साहू को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से देसी कट्टा और 315 का जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके अलावा उसके पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है. इस बाबत थाना प्रभारी रवींद्र प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त अपराधी मोटरसाइकिल से हथियार-गोली से लैस होकर सिकरियाटांड से सुंदरपुर की ओर आ रहा है. इस सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देश के उपरांत टीम गठित कर उक्त कार्रवाई की गई.
गठित टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि अपराधी मोटरसाइकिल से चला आ रहा है. इस बीच पुलिस को देखते ही वह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा. वहीं, पुलिस ने खदेड़ कर उसे धर दबोचा. गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम राजू साहू बताया. वह सिमडेगा जिले के गालु टोली सायपुर का रहने वाला है. तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार कारतूस बरामद हुए. इस टीम में पुलिस निरीक्षक रवींद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुफल स्वांसी, आरक्षी चंद्रमोहन होरो, रागिव अहमद विजेंद्र सिंह शामिल रहे. बता दें कि गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ ठेठईटांगर, सिमडेगा, जलडेगा थाना में कई कांड दर्ज हैं.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त