

गिरिडीह के प्राथमिक विद्यालय जुल्हाडीह चीनो में बिना बिजली पहुंचे ही विद्युत विभाग ने 21 हजार 694 रुपये का बिल भेज दिया है. जिससे विद्यालय प्रबंधन सकते में है. इसे लेकर प्रबंधन ने विद्युत विभाग डुमरी
अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता से लिखित शिकायत कर बिजली बिल रद्द करने की मांग की है.


गिरिडीह: जिले के नव प्राथमिक विद्यालय जुल्हाडीह चीनो में बिजली आपूर्ति नहीं होने के बाद भी विद्युत विभाग ने करीब साढ़े इक्कीस हजार रुपये का बिल भेज दिया है. विद्यालय प्रबंधन ने इसे लेकर विद्युत विभाग डुमरी अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता से लिखित शिकायत की है
स्कूल में बिजली नहीं होने के बाद भी विभाग के बिल भेजे जाने पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव ने इसकी लिखित शिकायत विद्युत विभाग डुमरी अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता से की है. उन्होंने लिखा है कि विद्यालय में अब तक न तो बिजली पहुंची है और न ही बिजली का तार, बिजली का खंभा विद्यालय से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर है. हमलोगों ने अपने विभाग के सीआरपी के माध्यम से बिजली विभाग के अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया था, लेकिन आज तक स्कूल में न तो लाइन आई है और न ही पोल लगाया गया है.
विद्यालय प्रबंधन ने विद्युत विभाग से 21 हजार 694 रुपये का बिजली बिल रद्द करने की मांग की है, साथ ही एक-दो खंभों की व्यवस्था कर स्कूल तक बिजली पहुंचाने की भी मांग की है.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त