झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा की जयंती रविवार को देश-विदेश के अनेक स्थानों पर वीर सावरकर फाउंडेशन के लोगों ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई

क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा की जयंती रविवार को देश-विदेश के अनेक स्थानों पर वीर सावरकर फाउंडेशन के लोगों ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई
इस अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा कि ब्रिटिश भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल विलियम हट कर्जन वायली अत्याचारी था। हमारे रास्ते का रोड़ा था। मदन लाल ढींगरा ने उसका वध कर बहुत बड़ा काम किया।
सारा लंदन ढींगरा की गोलियों से कांप उठा
अंग्रेजी साम्राज्य की बुनियादें हिल गई।
एक पेपर के स्पेशल एडिशन में लिखा था हिंदुस्तानियों ने अंग्रेजों के विरुद्ध अंग्रेजों की धरती पर युद्ध आरंभ कर दिया है उन्होंने
कहा कि मदन लाल ढींगरा ने देश हित के लिए सबसे बड़ा बलिदान दे दिया। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। इसीको स्मरण रखने और देशवासियों में इसी प्रकार की देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा अवार्ड देने की परंपरा गत चार वर्षों से शुरू की गई है।
वीर सावरकर फाउंडेशन की जमशेदपुर इकाई के द्वारा इस वर्ष का क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा सम्मान 2022 चंदौली/मेघालय के डॉ अवधेश कुमार अवध को प्रदान किया गया।
क्रांतिकारियों एवं महापुरुषों पर विनिर्मित पुस्तक *इनसे हैं हम* के प्रधान संपादक का दायित्व पूरे मनोयोग से निभाने का गुरुतर कार्य करने के साथ-साथ और भी अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियाँ इनके हिस्से में हैं। *बुधनी*, *वीर कुँवर सिंह एवं अमर सिंह*, *कियांग नांगबाह*, *रानी कर्णावती, राखी और हुमायूँ*, *वीर सावरकर*, *गुरु द्रोण, अंगूठा और एकलव्य*, *परशुराम और क्षत्रिय विनाश का सच* आदि विषयों पर सारगर्भित लेखन और भी इसी प्रकार के कई उल्लेखनीय कार्य इनके द्वारा हुए हैं।
देश-विदेश में जयंती मनाने वालों में प्रमुख रूप से श्री पोद्दार के अलावे मेघालय से डॉ अवधेश कुमार अवध,सिंगापुर से डॉ प्रतिभा गर्ग एवं बिदेह नंदनी चौधरी, कोलकाता से सुखेन मुखोपाध्याय एवं मेघाश्री मुखोपाध्याय, करौली राजस्थान से अशोक गोयनका, जमशेदपुर से पिंकी देवी,किरण कुमारी ‘वर्तनी’,सबिता ठाकुर दीप, प्रकाश मेहता, प्रमोद खीरवाल, राम चंद्र राव एवं ज्ञानेंद्र, बक्सर बिहार से अजय कुमार सिंह, मेरठ उत्तर प्रदेश से लक्ष्मी गुसाईं, रायबरेली उत्तर प्रदेश से हरीश चंद्र त्रिपाठी ‘हरीश’, रुद्राक्ष एवं सत्येंद्र प्रताप सिंह, हिसार/मेघालय से संजीव कुमार, सरगुजा छत्तीसगढ़ से अनीता मंदिलवार, नागपुर महाराष्ट्र से अनुसूया अग्रवाल, शाहदरा दिल्ली से अर्चना वर्मा, जयपुर राजस्थान से ओम प्रकाश अग्रवाल, गजेंद्र वैष्णव एवं अंशु वैष्णव, शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से नीलम सिंह और जोरहाट असम से जयश्री शर्मा आदि के नाम सम्मिलित हैं।