झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोविड 19 के पीड़ित परिवार के मुवावजा में घोटाले की बदबू आ रही है :हेमन्त पाठक

कोविड 19 के पीड़ित परिवार के मुवावजा में घोटाले की बदबू आ रही है :हेमन्त पाठक

आज आजसू छात्र संघ कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय में राज्य सरकार के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखकर कोविड 19 में मिल रहे मुआवजा में धांधली या यूं कहें तो घोटाले की बदबू आने की गंध दिखाई पड़ रही है क्योंकि एक तरफ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा यह घोषणा की जाती है कि कोरोना से हुई मृतक के परिजनों को 50 हजार मुआवजा झारंखड सरकार द्वारा दी जायेगी, जबकि भारत सरकार द्वारा भी कोविड 19 के मृत परिवार को आर्थिक सहायता राशि 5 लाख देने की स्वीकृत दी है उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि अब स्पष्ट यह नही हो पा रहा है केंद्र सरकार द्वारा राशि कैसे मिलेगी और राज्य सरकार के द्वारा की गई घोषणा कैसे मिलेगी,दूसरी तरफ राज्य में अस्पताल में मरीज को बेड नहीं मिलने के कारण बाहर इलाज करा रहे मरीजो की मृत्यु और या जिनके अस्पताल में बेड नहीं रहने के कारण रास्ते में हुई मृत्यु या घर मे हुई मृत्यु पर स्थानीय अंचलाधिकारी द्वारा आवेदन नहीं लेना साथ ही यह भी कहना कि इस तरह के विषयों पर राज्य सरकार द्वारा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है इसलिए आवेदन नही लिया जायेगा ।
इस सम्बंध में अगर उचित कार्रवाई नही होता है तो छात्र आजसू सरकार और सरकार में बैठे लोगों का ईंट से ईंट बजा देंगे
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह ,हेमंत पाठक ,अप्पू तिवारी, धनेश कर्मकार ,मंगल टुडू ,अभय सिंह , सोनू सिंह ,साहेब बागति राजेश महतो,जगदीप सिंह,बबलू सोरेन, रमेश कुमार ,प्रवीण प्रसाद ,पंकज गिरी, अभिमन्यु सिंह आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे