झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना संक्रमण को देखते हुए देवतुल्य श्रद्धालुओं को मिले हर संभव सुविधा-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री

कोरोना संक्रमण को देखते हुए देवतुल्य श्रद्धालुओं को मिले हर संभव सुविधा-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री

देवघर- आज उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजकीय श्रावणी मेला,2021 के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि राजकीय श्रावणी मेला की शुरूआत से ठीक पहले बंग्ला सावन ऐसे में सारी तैयारियों को जुलाई के प्रथम सप्ताह तक तक पूरी तरह से पूर्ण कर लें। इस दौरान मेला से संबंधित सभी विभागों के कार्यशैली की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के जलार्पण हेतु आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था के अलावा कोविड निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता को लागू करने पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक तैयारियों को प्रारूप बनाने का निर्देश संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों को दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से बाबा बैद्यनाथधाम पहुँचते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इस बात का विशेष ध्यान रखेंगें। विभागों के बिन्दुवार समीक्षा के पश्चात उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपने-अपने विभाग द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को पिछले वर्ष की अपेक्षा और भी बेहतर बनाने का प्रयास करें। बैठक में उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया कि बाबा मंदिर परिसर के आसपास श्रद्धा और भक्ति से जुड़े हुए विज्ञापनों या बैनर पोस्टरों को प्रदर्शित करने की आवश्यकता है बेवजह या श्रद्धालुओं की श्रद्धा को ठेस पहुंचाने वाले विज्ञापनों को अविलंब मंदिर और आस पास के क्षेत्र से अविलंब हटाने का निर्देश मंदिर प्रभारी को दिया, ताकि बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सही मायने में एक बेहतर अनुभूति प्रदान की जा सके।
इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला से पूर्व मंदिर के सभी ए0सी0 की जांच अच्छी तरह से कर लें, ताकि मेला के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो। बैठक के क्रम में पथ निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि श्रावणी मेला से जुड़े सभी सड़कों का कार्य मेले से पहले दुरस्त कर लिया जाय एवं सड़कों के किनारे सौंदर्यीकरण के कार्य को भी पूर्ण कर लिया जाय ताकि वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था एवं मेला क्षेत्र में ट्रैफिक हवलदारों की नियुक्ति पर भी विशेष ध्यान देने को कहा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमण्डल को निर्देशित किया गया कि श्रावणी मेला क्षेत्र सें जुड़ी सभी सड़कों को दुरूस्त कर लें एवं मरम्मतिकरण के साथ-साथ सड़क के सौंदर्यीकरण एवं रोड साईनेज पर भी विशेष ध्यान देते हुए सभी कार्य को ससमय पूर्ण कर लें। इसके अलावे भवन निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा कहा गया कि कांवरिया रूटलाईन के सभी यात्री शेड और सरकारी भवनों की मरम्मति एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी मेले से पहले पूर्ण कर लिया जाय। इसके अलावे उन्होंने श्रावणी मेले में बनने वाले अस्थाई ओपी हेतु उपलब्ध जमीन वाले स्थलों पर ओपी0 हेतु भवन निर्माण तथा पुलिस फोर्स के ठहराव के लिए फोर्स के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ हीं मेले में अन्य विभाग से भी आये हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ठहराव की समुचित व्यवस्था सुदृढ़ तरीके से करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा श्रावणी मेले के दौरान किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि गर्मी को देखते हुए पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था के साथ-साथ रूटलाईन में इंद्र वर्षा और वरूण वर्षा के साथ-साथ ट्रैक्टर के माध्यम से पानी छिड़काव की व्यापक व्यवस्था की जाय। साथ हीं उपायुक्त द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मंदिर के आस-पास और कांवरिया पथ में जहां धूप से बचाव हेतु शेड/पंडाल की व्यवस्था नहीं हो वहां पर कार्पेट की व्यवस्था की जाय, ताकि श्रद्धालुओं को गर्मी में चलने में असुविधा नहीं हो। इसके अलावे उन्होंने शिवगंगा के चारों तरफ कपड़े बदलने के लिए शेड का निर्माण एवं शिवगंगा के चारों और सौंदर्यीकरण कार्य के साथ शिवगंगा तालाब की सफाई जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया। मेला परिसर में शौचालय, बायोटाॅयलेट और स्नानागार की समुचित और बेहतर व्यवस्था के साथ इसकी सफाई के लिए दो पालियों में कर्मियों को नियुक्त करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावे उन्होंने मेला के दौरान विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में चौबीसों घंटे बिजली व्यवस्था की समुचित व्यवस्था हेतु जल्द से जल्द सभी पोल, तार आदि के मरम्मकतीकरण के कार्य को पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। वहीं नगर निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि शिवगंगा पथ एवं इसके आस-पास पेभर्स बिछाने के कार्य तथा बाघमारा बस स्टैंड के साथ-साथ घोरमारा में भी वाहनों के ठहराव की व्यवस्था करने की बात कही गयी। नन्दन पहाड़ तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य मेले से पहले पूर्ण कर लिया जाय तथा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था चैबीसों घंटे रहे इस बात का खासा ख्याल रखा जाय, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को एक नई अनुभूति प्राप्त हो। तत्पश्चात् स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि मंदिर के समीप पूर्व की भाँति इस वर्ष भी सुविधा केन्द्र में ट्राॅमा सेंटर की व्यवस्था की जाय। इससे श्रद्धालुओं को समुचित सुविधा मंदिर समीप हीं मिलेगी। मौके पर मौजूद सिविल सर्जन को उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि ट्राॅमा सेंटर में विद्युत व्यवस्था की सुदृढ़ता एवं जलापूर्ति की व्यवस्था के साथ-साथ आई0सी0यू0 से संबंधित भेंटीलेटर, मशीन उपकरण, दवाईयाँ आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय ताकि किसी भी स्वास्थ्य से संबंधित आपातकालीन स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। इसके अलावा मेला क्षेत्र में अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्रों में भी पूरी व्यवस्था हो इस बात पर विशेष ध्यान दें।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधओं को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सूचना केन्द्र के माध्यम से श्रद्धालुओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं को और भी सुदृढ़ करते हुए खोया-पाया के साथ-साथ कन्या भू्रण हत्या, लिंगानुपात, देवघर मार्ट वेबसाईट के साथ-साथ आवश्यक प्रचार-प्रसार सुचारू और व्यवस्थित रूप से कराने का निर्देश दिया। वहीं बैठक के दौरान उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति से जुड़े सामानों की बिक्री को ध्यान में रखते हुए उसकी गुणवता को बनाये रखने के उदेश्य से टीम गठित कर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में लगातार सैम्पल कलेक्शन और छापेमारी अभियान लगातार करते रहें, ताकि खाद्य आपूर्ति से जुड़े सामानों की गुणवता मेला क्षेत्र में बनी रहे।
तत्पश्चात उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अभी से ही श्रावणी मेले की तैयारियों में जुट जायें, ताकि मेले की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रह जाय। साथ हीं उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने विभाग को अभी से हीं पत्राचार कर मेले से जुड़ी आवंटन राशि की कमी को पूरा कर लें। उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बिठाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया, जिससे कि श्रावणी मेले में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को देवनगरी आने की एक अच्छी अनुभूति मिल सके। साथ हीं उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पूरे कांवरिया रूटलाईन की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए रूटलाईन में बालू बिछाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया एवं मेहिन बालू का हीं प्रयोग पूरे रूटलाईन में करने का निर्देश दिया गया, उन्होंने कहा कि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े।
बैठक में उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, मंदिर प्रभारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत संचारण प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत कार्य प्रमंडल, धनबाद, कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, भवन निर्माण निगम, कार्यपालक अभियन्ता, पथ एन०एच० प्रमंडल, जिला योजना पदाधिकारी-सह-सचिव, लॉजिंग हाउस कमिटि, देवघर असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुखय चिकित्सा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा विवेक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगल सिंह जामुदा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, मुख्य प्रबन्धक, बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर एवं संबंधित विभाग अधिकारी आदि उपस्थित थे।*
==================
==================

*सकारात्मक पहल: सुदृढ़ पब्लिक हेल्थ डिलेवरी सिस्टम की ओर झारखण्ड के बढ़ते कदम*

*रांची-राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य आरंभ कर दिया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन हमेशा राज्यवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश देते रहे हैं। उक्त निर्देश का अब सुखद परिणाम नजर आने लगा है। इस कड़ी में सदर अस्पताल, धनबाद में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए डीएमएफटी पीएमयू टीम एवं डीसीआईपी इन्टर्नस द्वारा हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया गया है। यहां चिकित्सा के लिये अपॉइंटमेंट की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। वर्तमान में कोई भी व्यक्ति घर बैठे यह जान सकता है कि सदर अस्पताल में कौन-कौन चिकित्सक उपलब्ध हैं। राज्य सरकार इस पोर्टल के माध्यम से भविष्य में सभी सरकारी अस्पतालों को ऑनलाइन प्रणाली से जोड़ने की योजना पर कार्य कर रही है।
अपॉइंटमेंट बुक करने अथवा सदर अस्पताल से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए सर्वप्रथम किसी भी व्यक्ति को “hospital.egovdhn.in” पोर्टल पर जाकर साइनअप करना होगा। साइनअप करने हेतु नाम, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर, जन्मतिथि, उम्र तथा ब्लड ग्रुप का विवरण देना होगा। अपने प्रोफाइल में लॉगइन करने हेतु पासवर्ड बनाने के बाद ईमेल आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से उक्त पोर्टल पर लॉगिन किया जा सकता है। इलाज हेतु अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए तिथि एवं समय का चुनाव करने पर अपॉइंटमेंट बुक कर दिया जाएगा तथा इसकी जानकारी संबंधित व्यक्ति के मोबाईल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। वर्तमान में इस पोर्टल पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का विवरण देखा जा सकता है। सदर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकों की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है। अस्पताल के ब्लड बैंक में उपलब्ध खून से संबंधित पूरी जानकारी इस पोर्टल पर रहेगी। किसी भी व्यक्ति के अपॉइंटमेंट बुक करने से लेकर उसके इलाज, जांच, एडमिशन, शल्य चिकित्सा इत्यादि से संबंधित पूरी जानकारी इस पोर्टल पर मिल जाएगी। चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध कराया गया प्रेसक्रिप्शन, जांच घर में कराए गई जांच की रिपोर्ट, दवाइयों का विवरण इत्यादि अपलोड की जाएंगी, जिसे कभी भी लॉगिन कर देखा जा सकता है।
राज्य सरकार द्वारा नवनिर्मित सदर अस्पताल को नए सिरे से संचालित करने हेतु अधिसूचित किया गया है। मेडिकल ऑफिसरों की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल में की गई है। अस्पताल के सुचारू रुप से संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा अन्य मेडिकल ऑफिसर, पारा चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हुई है। ससमय उपचार एवं पब्लिक हेल्थ डिलिवरी सिस्टम को मजबूत करने के लिए सदर अस्पताल में तत्काल प्रभार से मेडिकल ऑफिसर, पारा चिकित्सक एवं अन्य की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हॊस्पिटल मेनेजमेंट सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक प्रभाव दिख रहे हैं।*
===================
*जेवियर पब्लिक स्कूल कीताडीह में मेगा हेल्थ चेक अप कैम्प आयोजित*

जमशेदपुर : जेवियर पब्लिक स्कूल कीताडीह में आज मेगा हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया। आर जे वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित इस विद्यालय में आम जनता के लिए रक्तदान शिविर, आंख की जांच, दांत की जांच, जेनरल हेल्थ चेक अप की व्यवस्था की गई।
रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय जनसेवक परिषद के पच्चीसवें रक्तदान शिविर के तहत वीबीडीए के सहयोग से किया गया। जिसमें 27 युनिट रक्तदान हुआ तीन सौ बीस लोगों ने जांच करवायी
आंख की जांच डॉ विवेक केडिया और उनकी टीम ने किया। दांत से सम्बंधित जांच डॉ जफर एवं उनकी टीम ने किया।
जेनरल चेक अप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुगसलाई की प्रभारी डॉ लक्ष्मी, डॉ राखी और उनकी टीम ने किया।
रक्तदाताओं और जांच टीम का उत्साह वर्धन जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, आर जे वेलफेयर सोसायटी की चेयरपर्सन पूनम झा, सचिव रमन झा, भारतीय जनसेवक परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय, जगमोहन दुबे, भाजपा परसुडीह मंडल अध्यक्ष पंकज सिन्हा, कीताडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा बॉबी, जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो डे राणा,अरविंद साहू, भाजपा नेत्री ममता लाल, बोंगा सोरेन, जेवियर पब्लिक स्कूल की उप प्राचार्या अंकिता तिवारी, रोहन झा, रौशन झा, हिमांशु भारद्वाज, सुमन कुमारी, आकांक्षा दुबे, स्नेहा कुमारी, विशाल कुमार, पूजा, रौशनी खातून, श्वेता, शीतल, अलका, ब्यूटी समेत अन्य उपस्थित थे *

*बासुकीनाथ मंदिर में कल से अरघा सिस्टम से पूजा। ऑनलाइन होगी इंट्री। गर्भगृह में प्रवेश फिर से बंद।*

*जमशेदपुर कोर्ट के सीजेएम कोर्ट के कर्मचारी की दोबारा हुई टेस्टिंग, अब निकले निगेटिव, कोर्ट में कामकाज सामान्य होगा, नाम के हेरफेर में हुआ कंफ्यूजन*

*कदमा डीबीएमएस स्कूल में कक्षा नौवीं का छात्र और आंध्रा एसोशिएसन स्कूल के शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद गुरुवार को स्कूल बंद, जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती दोनों स्कूल सील करवा सकते हैं *
=================
====================
====================
*लघु कुटीर उद्योग से स्वयं सहायता समूह की दीदियों को जोड़कर सशक्त बनाने का किया जा रहा है कार्यः-उपायुक्त *

*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा देवघर प्रखण्ड के नौखिल गांव का निरीक्षण कर लघु कुटीर उद्योग के तहत मशीनों की मदद से बांस से बनाये जाने वाले विभिन्न सामग्रियों यथा अगरबती बनाने हेतु स्टीक, विभिन्न साज सज्जा और अन्य आवश्यक सामग्रियों को बनाने की प्रक्रिया एवं खर्च और होने वाले फायदों से अवगत हुए। इस दौरान लघु कुटीर उद्योग से जुडे़ हुए लोगों से उपायुक्त ने मुलाकात कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्हें काम करने में आने वाली समस्याओं से अवगत हुए। साथ हीं उनके द्वारा बनायी जा रही बांसों की सामग्री, पतल का ढोना, विभिन्न प्रकार के थाली को देखकर उपायुक्त ने सराहना करते हुए कहा कि आप सभी का यह प्रयास आने वाले दिनों में देवघर जिला को एक नयी पहचान दिलाने का काम कर रही है, जो कि हम सभी के लिए गर्व की बात है।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने लघु कुटीर उद्योग से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दस मार्च, 2021 से मंदिर प्रांगण को थर्मोकाॅल मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है एवं आगामी दस अप्रैल से शहरी क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की शुरूआत की जायेगी। ऐसे में आप सभी के सहयोग से थर्मोकाॅल और प्लास्टिक के जगह पत्तों के बने प्लेट, थाली, ढोना आदि का उपयोग बढ़ जायेगा जिसके बाद आप सबों को जिले में ही देवघर मार्ट के माध्यम से बेहतर बाजार भी जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में इस रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह की दीदियों को जोड़ने का कार्य करें, ताकि प्रत्येक प्रखण्ड की दीदियों को इससे जोड़ा जा सके। साथ हीं बांस से बनने वाले सामग्रियों और अगरबती स्टीक आदि को बाबा मंदिर से जोड़ते हुए बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके अलावे उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में जेएसएलपीएस की टीम को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूह की दीदियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में और भी बेहतर कार्य योजना तैयार करें, ताकि सभी समूह की दीदियों को और भी बेहतर विकल्प दिया जा सके।
इसके अलावे उपायुक्त मंजनाथ भजंत्री ने जेएसएलपीएस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान में बांस से बनने वाले सामग्रियों के अलावा थर्मोकाॅल और प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में वैकल्पिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उदेश्य से ज्यादा से ज्यादा सखी मंडल की दीदीयों को इससे जोड़ा जाय। इससे रोजगार के नये अवसर पैदा होगें एवं उनके आय के स्त्रोत में वृद्धि आयेगी। साथ हीं प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से इन पत्तों से बने पत्तल, ढोना, प्लेट का उपयोग भी पर्यावरण के लिए बेहतर रहेगा। एक तरफ जहां प्लास्टिक के मुकाबले इससे पैसे की बचत होगी, वहीं दूसरी ओर इन पत्तलों के निष्पादन में आसानी भी हो रही है।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश रंजन, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे*
==================
==================
*भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 81,466 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,03,131 हुई। 469 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,63,396 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,14,696 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,25,039 है। देश में कुल 6,87,89,138 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।*

*जमशेदपुर-आज सिदगोड़ा थाना प्रभारी संदीप रंजन से शिष्टाचार मुलाकात किया जिसमें रामनवमी की गाइडलाइन संबंधित बातें हुई
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन एवं सृष्टि विकास सहयोग समिति के तरफ से जिसमें उपस्थित सम्मानित प्रदेश महासचिव महिला कोषांग की समाजसेवी रानी गुप्ता ,महावीर सिंह , सरोज गुप्ता , मीरा झा , रोशन कुमार आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे *