झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत में एक से सात अप्रैल तक दृष्टिहीनता निवारण सप्ताह

*रांची। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दादा बने। उन्हें पोती हुई है।*

*भारत में एक से सात अप्रैल तक दृष्टिहीनता निवारण सप्ताह*

*एक से सात अप्रैल को भारत में हर साल प्रिवेंशन ऑफ ब्लाइंडनेस / दृष्टिहीनता निवारण सप्ताह वीक के रूप में मनाया जाता है।यह विभिन्न कारकों के प्रति समाज को सचेत और जागृत करने के लिए मनाया जाता है जो अंधापन का कारण बनता है।इसका आयोजन नेशनल सोसायटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ ब्लाइंडनेस-इंडिया / दृष्टिहीनता निवारण सप्ताह (NSPB-I) के साथ-साथ राज्य और स्थानीय शाखाओं के समर्थन से किया जाता है।1960 में शुरू की गई, ब्लाइंडनेस वीक की रोकथाम जवाहरलाल नेहरू और राज कुमारी अमृत कौर द्वारा 1860 के सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत शुरू की गई थी।*

*सेंसेक्स में तेजी, 362 अंक बढ़कर खुला*

*मुम्बई। आज गुरुवार यानी एक अप्रैल 2021 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 361.86 अंक की तेजी के साथ 49871.01 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 104.80 अंक की तेजी के साथ 14795.50 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,187 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 919 शेयर तेजी के साथ और 220 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 48 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*
शेयर बाजार
*निफ्टी के टॉप गेनर*

टाटा स्टील का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 824.45 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 305.80 रुपये के स्तर पर खुला।

अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 712.70 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी का शेयर करीब 30 रुपये की तेजी के साथ 2,528.40 रुपये के स्तर पर खुला।

इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 966.55 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 101.40 रुपये के स्तर पर खुला।

नेस्ले का शेयर करीब 71 रुपये की गिरावट के साथ 17,094.40 रुपये के स्तर पर खुला।

देवी लैब का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 3,612.25 रुपये के स्तर पर खुला।

*जम्मू-कश्मीर: भाजपा नेता के घर पर आतंकी हमला*

*जम्मू-कश्मीर: घाटी में एक बार फिर आतंकियों ने दहशत फैलाने के मकसद से बीजेपी नेता के घर को अपना निशाना बनाया है। श्रीनगर के नौगाम में बीजेपी नेता अनवर खान के घर पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने बाद में दम तोड़ दिया है।*

*जमशेदपुर में टीकाकरण के लिए बनाए गए जिले में 55 सेंटर*

इधर जमशेदपुर में 45 साल से अधिक के सामान्य लोगों के वैक्सीनेशन के लिए कुल 55 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 23 सरकारी सेंटर हैं, जहां नि:शुल्क वैक्सीन लग रही है। 27 निजी सेंटरों में 250 रुपए शुल्क लगेगा। घाघीडीह सेंट्रल जेल, सुंदरनगर सीआरपीएफ कैंप, आर्मी कैंप, यूसील नरवा और आरपीएफ पोस्ट में पांच सैटेलाइट सेंटर बनाए गए हैं। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया सिर्फ गर्भवती-स्तनपान कराने वाली महिलाओं को वैक्सीन नहीं दी जाएगी।
सरकारी अस्पताल जहां नि:शुल्क टीके लगेंगे
*एमजीएम मेडिकल कॉलेज,* *एमजीएम अस्पताल,* *सदर अस्पताल*, *रेडक्रॉस भवन साकची, धातकीडीह* *सामुदायिक भवन, सेवा सदन सोनारी, शहरी पीएचसी बिरसानगर जोन नंबर-5, सामुदायिक भवन नामदा बस्ती, सामुदायिक भवन बारीडीह, सामुदायिक भवन भालूबासा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्कूल मानगो, राजस्थ भवन डिमना रोड, सीएचसी जुगसलाई, सीएचसी पटमदा, सीएचसी पोटका।
निजी संस्थानों में 250 रुपए लगेंगे
टीएमएच, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल, मर्सी अस्पताल, उमा हॉस्पिटल, मयंक मृणाल हॉस्पिटल, एपेक्स हॉस्पिटल बाराद्वारी, किडनी केयर साकची, स्टील सिटी नर्सिंग होम बिष्टुपुर, गुरुनानक हॉस्पिटल, संत जोसफ हॉस्पिटल, गंगा हॉस्पिटल, डीके मिश्रा क्लीनिक, होली केयर हॉस्पिटल, सुवर्णरेखा नर्सिंग होम, संजीव नेत्रालय, लक्ष्मी नर्सिंग होम, टिनप्लेट हॉस्पिटल, साईं पॉलीक्लीनिक, राजस्थान सेवा सदन, स्मृति सेवा सदन, साईं सेवा सदन, सिंह नर्सिंग होम, रेनो प्लस, दया हॉस्पिटल, मानगो, एएसजी आई हॉस्पिटल।*

*सेंसेक्स 521 अंक बढ़कर फिर हुआ 50 हजारी*

*मुम्बई। आज गुरुवार यानी एक अप्रैल 2021 को शेयर बाजार में भारी तेजी का दौर रहा। आज जहां सेंसेक्स करीब 520.68 अंक की तेजी के साथ 50029.83 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 176.70 अंक की तेजी के साथ 14867.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,043 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 2,143 शेयर तेजी के साथ और 748 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 152 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया।*

*निफ्टी के टॉप गेनर*

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 508.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 21 रुपये की तेजी के साथ 348.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टाटा स्टील का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 863.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 34 रुपये की तेजी के साथ 736.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 42 रुपये की तेजी के साथ 996.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

एचयूएल का शेयर करीब 33 रुपये की गिरावट के साथ 2,399.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

नेस्ले का शेयर करीब 114 रुपये की गिरावट के साथ 17,051.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 692.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

देवी लैब का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 3,610.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टीसीएस का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 3,167.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।*

*झारखंड के विभिन्न जिलों में गुरुवार से 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लाेगों का वैक्शीनेशन शुरू हो चुका है अब तक 45 से 59 वर्ष के लोगों काे टीका के लिए काे-माेरबिडिटीज सर्टिफिकेट देना पड़ रहा था लेकिन अब इस आयु वर्ग काे बीमारी से संबंधित प्रमाणपत्र देने की जरूरत नहीं हाेगी। टीका के लिए केंद्र पर सिर्फ आधारकार्ड और वैध माेबाईल फाेन लेकर जाना हाेगा। रांची में 137, धनबाद में 110 और जमशेदपुर में कुल 55 सेंटर बनाए गए हैं।
ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करें
स्टेप 1 : मोबाईल या कंप्यूटर में कोविन पोर्टल (www.cowin.gov.in) खाेलें
स्टेप 2 : हाेम पेज में रजिस्टर साइन इन योर सेल्फ के ऑप्शन में जाएं।
स्टेप 3 : नया पेज खुलने पर मोबाईल नंबर डालें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
स्टेप 4 : अगले पेज में ओटीपी डालकर वेरिफाई में क्लिक करें।
स्टेप 5 : नया पेज खुलने पर निजी जानकारी, जैसे नाम, पता, आईडी डाॅक्यूमेंट का प्रकार, डॉक्यूमेंट नंबर आदि डालना होगा। सेव करने पर रजिस्ट्रेशन पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और बाकी डिटेल्स होंगे।*

*स्मॉल सेविंग स्कीम में मिलता रहेगा ज्यादा ब्याज, आज से नहीं बदलेंगे तीन नियम, लेकिन ग्यारह बदल जाएंगे*

*आज यानी एक अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो चुका है। और जब भी नया साल शुरू होता है तो कई बदलाव भी होते हैं। सरकार ने इस साल भी कई नियमों में बदलाव किया था। हालांकि इनमें से कुछ नियमों के लागू होने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है या बदलाव को वापस ले दिया गया है। अब आप पैन कार्ड को 30 जून तक आधार से लिंक करा सकेंगे। इसके अलावा सरकार ले छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज में भी कटौती का फैसला लिया था जिसे अब वापस ले लिया गया है। यहां जानें सरकार ने किन बदलावों को टाला है या कैंसल किया है। इसके साथ यह भी जानें कि आज से क्या बदलाव हुए हैं।
अब 30 जून तक लिंक करा सकेंगे आधार-पैन
सरकार ने पैन को आधार के साथ लिंक करने की तारीख बढ़ा दी है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इसकी तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। पहले पैन और आधार को 31 मार्च तक लिंक करना था। आखिरी दिन लोगों को पैन और आधार लिंक करने में दिक्कतें भी आ रही थीं। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही थी।
पैन को आधार से लिंक करा लें, नहीं तो देना होगा जुर्माना, टीडीएस भी दोगुना कटेगा
स्मॉल सेविंग स्कीम में मिलता रहेगा ज्यादा ब्याज
सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दर कटौती का फैसला वापस ले लिया है। इस फैसले में पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, मंथली इनकम स्कीम, टाइम डिपॉजिट, लेकरिंग डिपॉजिट और बचत खाते में जमा पैसों पर ब्याज दरें कम कर दी गईं थी। अब इन बचत योजनाओं में लाभार्थियों को पहले की तरह ब्याज मिलता रहेगा।
छोटी बचत योजनाओं की 1.बजट 2021-22 में एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) से मिलने वाले ब्याज पर टैक्स की घोषणा की गई थी। अब एक वित्त वर्ष में 2.5 लाख तक ईपीएफ में निवेश ही टैक्स फ्री होगा। उससे ज्यादा निवेश करने पर एडिशनल अमाउंट पर ब्याज से होने वाली कमाई पर टैक्स लगेगा। मतलब अगर आपने तीन लाख रुपए सालाना जमा किया है, तो पचास हजार रुपए पर ब्याज से जो कमाई होगी उस पर आपकी टैक्स स्लैब की दर से टैक्स लगेगा।
अप्रैल 2021 से 75 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को आईटीआर फाइल नहीं करना होगा। यह छूट उन सीनियर सिटिजंस को दी गई है जो पेंशन या फिर फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर आश्रित हैं अगर आपका अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में है तो आपको एक अप्रैल 2021 से पैसे जमा करने या निकालने के अलावा आधार आधारित पेमेंट सिस्टम (AEPS) पर चार्ज देना होगा। यह चार्ज फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के खत्म होने के बाद लिया जाएगा। यानी अगर आपके ट्रांजैक्शन की फ्री लिमिट खत्म हो जाएगी, तभी यह चार्ज देना होगा।
*सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं करने वालों के लिए नियम सख्त किया है। इसके तहत अब ITR फाइल नहीं करने पर 1 अप्रैल, 2021 से दोगुना TDS देना होगा। नए नियमों के मुताबिक, जिन लोगों ने ITR फाइल नहीं किया है, उन पर टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स (टीसीएस- TCS) भी ज्यादा लगेगा। नए नियमों के अनुसार 1 जुलाई 2021 से पीनल TDS और TCL दरें 10-20% होंगी जो कि आमतौर पर 5-10% होती हैं।
*कर्मचारियों की सहूलियत के लिए और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की* प्रकिया को आसान बनाने के लिए इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को अब 1 अप्रैल 2021 से प्री-फिल्ड ITR फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। इससे ITR फाइल करना आसान हो जाएगा।*

* एक अप्रैल से पैसेंजर कारों में सेफ्टी मानकों में बदलाव हो रहे हैं। अब ड्राइवर के साथ-साथ बगल वाली सीट के लिए भी एयरबैग लगाना अनिवार्य किया गया है।

*पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक और IFSC/MICR Code सिर्फ 31 मार्च तक ही काम करेंगे*। इसके बाद आपको बैंक से नया कोड और चेकबुक लेना होगा। 1 अप्रैल 2020 को सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का मर्जर कर दिया था।

*एक अप्रैल से 45 साल और इससे ऊपर के सभी लोग कोरोना वैक्सीनेशन के दायरे में आएंगे*। उन्हें सिर्फ कोविन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद वे सरकारी या प्राइवेट सेंटर पर जाकर टीका लगवा सकेंगे।

*1 अप्रैल से नॉन-सैलरीड क्लास लोगों* जैसे फ्रीलांसर्स, टेक्निकल सपोर्टर्स वगैरह की जेब पर अतिरिक्त टैक्स की मार पड़ने वाली है। अभी ऐसे लोगों को अपनी कमाई में से 7.5% बतौर TDS देना होता था लेकिन अब इन्हें 10% TDS देना होगा*

*अगर आपने अपना मोबाईल या बिजली का बिल का पेमेंट डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से लिंक कर रखा है और उसमें एक्स्ट्रा ऑथेंटिकेशन नहीं हुआ है तो 1 अप्रैल से आपका ऑटो डेबिट पेमेंट पूरा नहीं होगा और आपके पेमेंट पर असर पड़ेगा। रिजर्व बैंक की गाइलाइंस के मुताबिक बैंक, कार्ड सर्विस प्रोवाइडर्स, ऑनलाइन वेंडर्स को एडिशनल फैक्टर ऑटेंथिकेशन के नियम लागू करने हैं।*

*1 अप्रैल से कई और चीजें महंगी होने वाली हैं।* गर्मी के पहले इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां AC, कूलर, फ्रिज जैसे प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ा देंगी। इसके अलावा अगर आप स्मार्टफोन, कार या बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक अप्रैल से उसके लिए भी ज्यादा पैसे देने होंगे। इसके अलावा हवाई किराया भी बढ़ने वाला है।*

वैश्विक महामारी कोरोना का दूसरा लहर काफी तेजी से फैल रहा है. झारखंड सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी करने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन हरकत में आ गई है. मंगलवार को जिले के उपायुक्त की ओर से इंसिडेंट कमांडरों की नियुक्ति कर दी गई है. वहीं बुधवार को जिले में कोरोना ब्लास्ट के बाद गुरुवार को डीडीसी एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, निजी अस्पताल प्रबंधकों एवं इंसिडेंट कमांडरों के साथ आपात बैठक आयोजित की गई. इस संबंध में जिले के डीडीसी ने बताया, कि शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
सभी अस्पतालों में संक्रमितो के लिए अतिरिक्त बेड तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. इसके अलावा शहर में मास्क जांच अभियान तेज कर दी गई है. वहीं उन्होंने बताया, कि बढ़ते संक्रमितों के मामले को देखते हुए सभी शॉपिंग मॉल, हाट- बाजारों और दुकानों के समीप सख्ती बढ़ा दी गई है. सभी इंसिडेंट कमांडरों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन जांच अभियान और सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने साफ कर दिया है, कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ने पर वैसे संस्थानों को सील भी किया जाएगा, जो कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते नहीं पाए जाएंगे.*