झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कपाली कबीरनगर में लाइब्रेरी बनाने के लिए बनाई गई कमेटी

कपाली कबीरनगर में लाइब्रेरी बनाने के लिए बनाई गई कमेटी

जमशेदपुरः आज 3 अप्रैल को सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी द्वारा पुस्तकालय खोलने के सुझाव पर की गई कमिटी की बैठक। कबीरनगर कपाली में स्थापित किए गए पुस्तकालय का आरंभ करने के लिए शहर के बुद्धिजीवी एवं समाज सेवी वर्गों की एक बैठक की।जिसमें लोगों ने इस इलाके में लाइब्रेरी खोलने की आवश्यकता पर बल दिया और अपनी ओर से इसमें सहयोग देने का विश्वास दिलाया। लाइब्रेरी खोलने का मकसद शिक्षा को बढ़ावा देना है जिन छात्रों के पास किताबों की कमी है वैसे छात्र इस लाइब्रेरी में निशुल्क आकर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। स्कूल एवं कालेज की विद्यार्थियों के लिए एनसीईआरटी की उपयोगी पुस्तक को रखा जाएगा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए उपयुक्त पुस्तकों की व्यवस्था की जाएगी।ऐसे लोग जो अपना समय यहां वहां बैठ कर व्यर्थ करते है यहां आकर लाइब्रेरी में बैठ कर समाचार पत्र के माध्यम से देश विदेश की उचित जानकारी प्राप्त कर सकते है।यह बैठक प्रोफेसर अहमद बदर की अध्यक्षता में हुई जिसमें एक कमेटी का गठन किया जो इस लाइब्रेरी का चलाएगी और निम्न पदाधिकारियों का चुनाव किया गया,चेयरमैन प्रोफेसर अहमद बदर,अध्यक्ष जनाब मतीन उल हक अंसारी,उपाध्यक्ष डॉक्टर निधि श्रीवास्तव एवं खुर्शीद अहमद खान जनरल सेक्रेटरी अब्दुल मजीद एवं जनाब मुमताज शारिक,सेक्रेटरी अब्दुल अजीज नदवी , ट्रेजर मोहम्मद इरफान,सहायक सेक्रेटरी Dr. ताहिर हुसैन, कार्यकारिणी सदस्य श्री सदानंद महतो, श्री अनिल कुमार महतो, मोइनुद्दीन अंसारी प्रेस सचिव जनाब मुख्तार आलम को बनाया गया।*

*कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राँची जिला प्रशासन ने जिलावासियों के लिए दो अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो या एम्बुलेंस की आवश्यकता तो इन नम्बरों पर 24×7 कॉल कर सकते हैं:*

*कोविड-19 : रांची से मिले 472 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 873 नए पॉजिटिव मामले, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 126458 पॉजिटिव केस, 4613 सक्रिय मामले, 120723 ठीक,1122 मौतें हुई हैं *

*गरीब मरीजों के लिए दिल खोलकर मदद दे रहा टीएम एच प्रबंधन और भाजपा नेता कुणाल षाडंगी *

*पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी की पहल पर टाटा मुख्य अस्पताल से मरीज का 39,000/-रुपये का अस्पताल बिल माफ हुआ। शंकोसाई निवासी सुलोचना देवी का बीते कई दिनों से टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनका कुल खर्च 79,000/- रुपये हो गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण, परिजन कुल 40,000/- रुपये ही जमा कर पाए थे। शेष राशि भुगतान करने में परिजन असमर्थ थे। इसकी सूचना उनके परिजनो ने भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद के द्वारा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को दिया। उन्होंने परिवार की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए टीएम एच अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के आग्रह पर अस्पताल प्रबंधन ने बाकी बचे 39,000/- रुपये का शेष बिल माफ़ कर दिया। सुलोचना देवी के परिजनों ने कुणाल षाड़ंगी का आभार जताया।*