झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना खौफः चेंबर ने 21 से 25 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का किया घोषणा आईएमए ने किया समर्थन

कोरोना खौफः चेंबर ने 21 से 25 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का किया घोषणा आईएमए ने किया समर्थन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राजधानी रांची की स्थिति काफी भयावह है. इस स्थिति को लेकर चेंबर ने 21 से 25 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके साथ ही व्यवसायियों से सेल्फ लॉकडाउन की अपील की है.
रांची: कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए चेंबर ने पांच दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन का घोषणा सोमवार को किया है. इसके तहत बुधवार 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक व्यवसायियों से सेल्फ लॉकडाउन करने की अपील की गई है.
चेंबर भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा ने संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. इस दौरान आईएमए के डॉक्टर भी मौजूद थे. उन्होंने भी संपूर्ण लॉकडाउन का सुझाव दिया ताकि लॉकडाउन के समय संसाधन को बढ़ाने के लिए काम किया जा सके.
आईएमए की ओर से सरकार से भी संपूर्ण लॉकडाउन की अपील की गई थी लेकिन सरकार की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया गया. जिस पर डॉक्टर्स ने दुख व्यक्त किया. आईएमए का मानना है कि वर्तमान परिस्थिति गंभीर है. ऐसे में राज्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
चेंबर अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा ने राज्य के सभी व्यवसायियों से अपील की है कि 21 से 25 अप्रैल तक सेल्फ लॉकडाउन करें और सभी व्यवसायियों को इसके लिए प्रेरित करें ताकि व्यवसाई खुद को सुरक्षित रखते हुए परिवार को सुरक्षित रख सकें. उन्होंने अपील की है कि प्रदेश में कई सोसाइटी हैं, उन्हें भी अपने स्तर पर कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति के लिए व्यवस्था करना चाहिए, ताकि इमरजेंसी के समय कोविड मरीज को बचाया जा सके.
इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से निजी अस्पतालों को सुरक्षा दिए जाने की भी अपील की है. उन्होंने कहा है कि पांच दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन के बाद इसका क्या नतीजा निकलेगा, इसकी समीक्षा की जाएगी और आगे निर्णय लिया जाएगा.