झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आम लोगों की मदद के लिए पुलिस ने बनाई तीन टीम, संक्रमितों को मिलेगी सहायता

आम लोगों की मदद के लिए पुलिस ने बनाई तीन टीम, संक्रमितों को मिलेगी सहायता

राजधानी रांची में आम लोगों की मदद के लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाई है. इस टीम की मदद से कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता की जाएगी.
रांची: कोरोना के खतरनाक हो चले दूसरे लहर के दौरान भी पुलिसिंग की तस्वीर एक बार फिर से बदलती नजर आ रही है. आम लोगों की मदद के लिए एक बार फिर से पुलिस वाले फ्रंटलाइन वॉरियर्स बनकर सामने आने लगे हैं. रांची के सीनियर एसपी की पहल पर पुलिस की तीन टीम तैयार की गई है. यह टीम संक्रमित लोगों की सहायता करेगी.
झारखंड में सबसे ज्यादा राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण का मामला देखने को मिल रहा है.वर्तमान हालात में लोगों के बीच आपाधापी की स्थिति बनी हुई है. खासकर बेड और चिकित्सा सुविधा समय पर कैसे उपलब्ध हो, इसे लेकर लोग असमंजस में हैं. लोग परेशान हैं.इसे दूर करने के लिए रांची पुलिस ने तीन टीमें बनाई है, जो लोगों की समस्याओं को न सिर्फ सुनेगी बल्कि उन्हें मदद भी पहुंचाएगी.
रांची पुलिस की एक टीम रिम्स अस्पताल की जिम्मेवारी संभालेंगी तो दूसरी टीम सदर अस्पताल की जिम्मेवारी संभालेगी. जबकि एक टीम रिजर्व रहेगी, जो जरूरत के मुताबिक किसी भी अस्पताल में पहुंच कर लोगों को मदद करेगी. इसके साथ ही निजी अस्पतालों में भी दो पुलिस ऑफिसरों की नियुक्त की गई है, ताकि वहां भी लोगों को किसी तरह की सुविधा का आभाव हो तो वह सही समय पर उन्हें उपलब्ध हो पाए.
रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि पुलिस लोगों की मदद के लिए है और इस समय मदद से बड़ी और कुछ नहीं. पुलिस की टीमें लगातार लोगों के इलाज और अन्य सुविधाओं के लिए लगीं रहेगी.
ये बनी है टीमें
रिम्स अस्पताल के लिए टीम के वॉलंटियर पदाधिकारी के रूप में बरियातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा को रखा गया है. उनके साथ पुलिस लाइन से चार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.सदर अस्पताल के लिए लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार को वॉलंटियर पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.उनके साथ भी पुलिस लाइन से चार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.रांची जिला के किसी भी अस्पताल या कहीं भी जरूरत के अनुसार वॉलंटियर पदाधिकारी के रूप में पुलिस लाइन में पोस्टेड इंस्पेक्टर जॉन मुर्मू को प्रतिनियुक्त किया गया है. उनके साथ पांच अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को वाहन के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है.
ये दिए गए हैं दायित्व
कोविड-19 संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने में मदद करेंगे.अस्पताल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर बेड मुहैया कराने में सहयोग करेंगे.गंभीर रूप से बीमार लोगों पर विशेष ध्यान देना है.अस्पताल में बेड के लिए मारपीट की नौबत नहीं आए, इसका भी विशेष ध्यान रखना है. सैंपल कलेक्शन वाले स्थान पर भीड़ एकत्रित नहीं होने देंगे. उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्थित करेंगे.
खुद फेस मास्क, फेस शिल्ड और सेनेटाइजर का प्रयोग करेंगे. इसके साथ ही संक्रमित और संदिग्धों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेंगे.