झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना काल से बंद पड़ा सिलाई कौशल केंद्र अब तक नहीं खुला महिलाएं हो रही बेरोजगार

कोरोना काल से बंद पड़ा सिलाई कौशल केंद्र अब तक नहीं खुला महिलाएं हो रही बेरोजगार

साहिबगंज जिले में कोरोना काल से बंद पड़ा सिलाई कौशल केंद्र अब तक नहीं खोला गया है. इसकी वजह से इससे जुड़ी महिलाएं बेरोजगार हो गई हैं. राज्य सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द इस सिलाई कौशल केंद्र को खोलें, जिससे जुड़ी हुई महिला फिर से जुड़ सकें.

साहिबगंज: आकांक्षी योजना के तहत जिला प्रशासन की तरफ से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वृहद पैमाने पर आईटीआई कॉलेज परिसर में सिलाई कौशल केंद्र खोला गया था. इस सिलाई केंद्र से एक साथ 50 महिला जुड़कर सिलाई का काम करती थी और उन सभी का मेहनताना निकलता था और उनका भरण पोषण इस सिलाई कौशल केंद्र से चलता था.
टेंडर के माध्यम से स्कूल ड्रेस देने का प्रावधान खत्म किया जाएगा. जिला प्रशासन का यही उद्देश्य था की सरकारी और आवासीय स्कूलों में इस सिलाई कौशल केंद्र से तैयार किया हुआ यूनिफार्म मुहैया कराई जाएगी. उसके बदले में जो राशि मिलेगी उस राशि को इन महिलाओं के बीच वितरण किया जाएगा, ताकि महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा और वह आत्मनिर्भर बन सकेंगी.
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने इन महिलाओं को बेरोजगार कर दिया. आज यह सभी महिला घर में बेरोजगार बैठी हुई हैं, जिस उद्देश्य से कौशल सिलाई कौशल केंद्र खोला गया था यह अपने उद्देश्य भटक चुका है. क्योंकि राज्य सरकार के आदेश अब तक नहीं मिलने से जिला प्रशासन इस सिलाई केंद्र को नहीं खोल सकी है. राज्य सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द इस सिलाई कौशल केंद्र को खोलें, जिससे जुड़ी हुई महिला फिर से जुड़ सकें और जिस उद्देश्य जिला प्रशासन ने इस सिलाई केंद्र को खोला था उस उद्देश्य को भी पूरा किया जा सके.