झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का झारखंड के सियासी तूफान पर बयान, राज्य सरकार को रखना चाहिए था ध्यान

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का झारखंड के सियासी तूफान पर बयान, राज्य सरकार को रखना चाहिए था ध्यान

झारखंड की सियासी तूफान पर केंद्रीय अर्जुन मुंडा ने कहा है कि चुनाव आयोग का फैसला है उन्होंने हेमंत सरकार पर भी निशाना साधा है
खूंटीः झारखंड में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यह चुनाव आयोग का फैसला है. सभी बातों पर राज्य सरकार और अन्य लोगों को ध्यान रखना चाहिेए साथ ही निजी घर से एके 47 मिलने को लेकर उन्होंने सरकार पर तंज कसा.
अपने संसदीय क्षेत्र खूंटी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अब तक जो बातें सामने आ रही हैं यह चुनाव आयोग का फैसला है. राज्य सरकार को इन सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए था. आगे भी सबको ध्यान रखना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि अभी जो बातें सामने आ रही है कि किसी प्राइवेट घर में पुलिस के हथियार मिल रहे हैं यह हथियार पुलिस का है या नहीं यह अस्पष्ट है लेकिन किसी के नीचे घर में हथियार मिलना यह दर्शाता है कि जिला प्रशासन या राज्य सरकार किस तरह काम कर रही है.
उन्होंने जेएमएम के द्वारा बीजेपी पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग करने के लगाए आरोप पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि यह सभी के सामने है कि किसी के निजी घर में एके 47 राइफल रखने का काम किसने किया है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा हथियार रखने का काम न तो भारत सरकार ने किया है और न ही किसी केंद्रीय एजेंसी ने
बता दें खूंटी में समाहरणालय सभागार में दिशा की बैठक में केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा शामिल होने के लिए आए थे. बैठक में जिले में भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए इस मौके पर सांसद सह केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के बाद जय अनुसंधान भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा