झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय सभागार में पूर्वी सिंहभूम जिला से 34 अंशकालिक प्रगणकों एवं पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायेकला-खरसावां के 23 अंशकालिक प्रगणकों को न्यादर्श निबंधन प्रणाली की महत्ता एवं मोबाइल एप का प्रशिक्षण दिया गया

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय सभागार में पूर्वी सिंहभूम जिला से 34 अंशकालिक प्रगणकों एवं पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायेकला-खरसावां के 23 अंशकालिक प्रगणकों को न्यादर्श निबंधन प्रणाली की महत्ता एवं मोबाइल एप का प्रशिक्षण दिया गया पर्णलेखा दासगुप्ता उप निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय ने न्यादर्श निबंधन प्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी । उन्होने बताया कि न्यादर्श निबंधन प्रणाली के अन्तर्गत अंशकालिक प्रगणकों द्वारा अपने-अपने यूनिट में हो रहे जन्म, मृत्यु की घटना का सर्वेक्षण करते हैं जो भारत सरकार को प्रेषित की जाती है। इसके आधार पर भारत सरकार जन्म दर, मृत्यु दर का आंकड़ा निकालती है।
अरूण कुमार मुंडा सहायक निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय द्वारा मोबाइल एपलिकेशन के बारे में सभी अंशकालिक प्रगणकों को किस प्रकार इन्ट्री की जानी है इसके बारे में बताया गया सुकल उरांव जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा भी न्यादर्श निबंधन प्रणाली अन्तर्गत अंशकालिक प्रगणकों को अपने-अपने क्षेत्रों में हो रहे है जन्म, मृत्यु, मृत-जन्म की मासिक घटना को ससमय मोबाइल एप के माध्यम से प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण टीम के अन्य सहयोगी में राजा शंकर ठाकुर द्वारा भी जरूरी मार्गदर्शन दिया गया
*=============================*