झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कार्यपालक पदाधिकारी ने राजस्व संग्रहण से संबंधित बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कार्यपालक पदाधिकारी ने राजस्व संग्रहण से संबंधित बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने राजस्व संग्रहण का बैठक कर होल्डिंग टैक्स संग्रहण से संबंधित समीक्षा की गई।
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर प्रबंधक राहुल कुमार और स्पायरोटेक के कर्मियों को राजस्व संग्रहण की वसूली के औसतन कम संग्रहण पर जानकारी लेते हुए 30 जून तक होल्डिंग टैक्स संग्रहण कार्य को युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया।
पदाधिकारी ने बताया कि आम जनता की सुविधा के लिए निकाय स्तर से 30 जून तक होल्डिंग टैक्स जमा करने पर 15% तक छूट दिया जाएगा। नगर प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि अब तक लगभग 6000 हाउस होल्ड ने होल्डिंग टैक्स जमा किया है।
ऑनलाइन जमा करने पर 10 % महिला ,वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और सेना के जवानों के लिए 5% अतिरिक्त की छूट और ऑफलाइन जमा करने पर 5% की छूट दी जाएगी।
पदाधिकारी ने बताया कि दिए जाने वाले छूट का व्यापक प्रचार एवं प्रसार किया जाए ताकि 30 जून तक अधिक से अधिक लोग अपना होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर सकें
पदाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र के सभी गली मोहल्लों, अपार्टमेंट, सोसाइटी आदि में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा राजस्व संग्रहण करने का निर्देश दिया गया
इस अवसर पर नगर प्रबंधक राहुल कुमार, कनीय अभियंता सुबोध कुमार देवेश कुमार नंदू कुमार स्पैरो ट्रैक के कर्मी शिवम कुमार ,पंकज कुमार, मनीष कुमार आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे।
*=============================*