झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगो नगर निगम अंतर्गत संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर में आज भी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

मानगो नगर निगम अंतर्गत संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर में आज भी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

मानगो नगर निगम अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण केंद्र में ब्यूटी एंड हेल्थ केयर में कौशल प्रशिक्षण लेने वाले फैशन डिजाइनिंग एवं गारमेंट सेक्टर के लाभुकों के नियोजन हेतु प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर के द्वारा कराया गया। फ्रंटियर कनित्तेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभुकों का साक्षात्कार लिया गया। उक्त कंपनी के द्वारा 23 लाभुकों का चयन किया गया।
जिसमें विनीता कुमारी मनीषा पूर्ति शमा इकबाल शादमनी मुंड राई रेशमा पूर्ति बसंगी पूर्ति नेहा देवी पलक खोलखो रेखा कुमारी हिना परवीन तबस्सुम परवीन हर्मनी टूडू, पूजा गोराई रूबी कुमारी सुलेखा अनिता कुमारी महतो नाजिया परवीन पिंकी सोनकर पूजा कुमारीप्रिया कुमारी समा इकबाल आदि का चयन किया गया प्रशिक्षण केंद्र के सेंटर इंचार्ज सविता सिंह ने बताया कि चयनित इन लाभुकों में से इच्छुक लाभुकों को एसेसमेंट के उपरांत नियोजन हेतु उक्त कंपनी में भेजा जाएगा.कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी लाभुकों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया ।एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभुकों को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया
*=============================*