झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मानगो नगर निगम अंतर्गत सार्वजनिक शौचालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं आसपास के लोगों से फीडबैक कराया गया

अनुमंडल कार्यालय धालभूम जमशेदपुर में पदस्थापित सुभाष मुखी (अनुसेवी) के सेवानिवृत्त होने के मौके पर आज उन्हें विदाई दी गई। इनका सेवाकाल कुल 32 साल 2 माह 9 दिन का रहा। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम द्वारा इन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया और इनके लम्बे सेवाकाल और कार्यों की सराहना की गई। सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्री मुखी के उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी। मौके पर डीसीएलआर रविंद्र गगरई, कार्यपालक दण्डधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद, वरीय सहायक शंकर पाल, सहायक मोहम्मद नयाज अख्तर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
*=============================**=============================*
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मानगो नगर निगम अंतर्गत सार्वजनिक शौचालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं आसपास के लोगों से फीडबैक कराया गया

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक के द्वारा अमृत महोत्सव के तहत वृहद स्तर पर कार्यक्रम करने संबंधी दिए गए निर्देश के आलोक में आज मानव नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सार्वजनिक शौचालयों के आसपास लोगों को जागरूक करते हुए ऑनलाइन फीडबैक लिया गया। सामुदायिक शौचालय का उपयोग करने के लिए लोगों को जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित लाभुकों के आवासों पर जाकर वृक्षों का वितरण किया गया एवं उनके घर के आसपास वृक्षारोपण का कार्यक्रम करते हुए जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, दिनेश्वर यादव, कार्यालय कर्मी अपराजिता, आलोक कुमार , सीआरपी गायत्री स्वयं सहायता समूह के सदस्य आदि उपस्थित थे।
*=============================*