झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमों एवं साफ सफाई के कार्यो कि की गई समीक्षा

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमों एवं साफ सफाई के कार्यो कि की गई समीक्षा

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक अमृत महोत्सव के तहत अब तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे एवं दो अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे जानकारी लेते हुए वृहद स्तर पर कार्यक्रम करने का निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश एवं शेड्यूल के अनुसार प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं एवं जन जागरूकता लाई जाए।
उन्होंने कहा सोसाइटी ,होटल, अपार्टमेंट्स आदि क्षेत्रों में जाकर प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं। अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत उत्कृष्ट सहभागिता दिखाने वाले चयनित किए गए को पुरस्कृत किया जाय
कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने बताया सरकार के निर्देशानुसार 75 वा आजादी के उपलक्ष्य में “आज़ादी का अमृत महोत्सव”के के तहत 3 अक्टूबर तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
और विशेष जागरूकता ड्राइव चलाया जाएगा प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे सभी कार्यक्रमों का संचालन नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में किए जाने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने आज सार्वजनिक शौचालयों पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कराए जाने एवं लोगों से फीडबैक लिए जाने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने साफ सफाई कार्यों का भी समीक्षा किया कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा प्रतिदिन कचरा उठाव का कार्य करने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने साफ सफाई से संबंधित प्राप्त शिकायत का निष्पादन त्वरित करने का निर्देश दिया । सभी सफाई संवेदको को सफाई कार्यो को प्रतिदिन प्राथमिकता के तौर पर करने का सख्त निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार कार्यालय कर्मी कुमार अंशुमन, आलोक कुमार एवं अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
अनुमण्डल पदाधिकारी सत्यवीर रजक के अध्यक्षता में आज 30 सितंबर को मुसाबनी थाना, घाटशिला थाना एवं धालभूमगढ़ थाना में दुर्गा पूजा से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया।
कोविड-19 को देखते हुए दुर्गा पूजा के अवसर पर सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपस्थित सभी पूजा कमिटियों के साथ शांति समिति की बैठक किया एवं सभी पूजा आयोजको को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा जारी जिला प्रसाशन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जो भी गाइडलाइन प्राप्त है या भविष्य में प्राप्त होंगे उसका अक्षरशः अनुपालन करना सभी सुनिश्चित करेंगे।
अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा सभी पूजा समिति को अनुरोध किया गया की इस वर्ष दूर्गा पूजा के दौरान पंडाल में एक समय में पच्चीस व्यक्तियों के एकत्रित होने में पूर्णतः रोक रहेगी, मेला आयोजन में प्रतिबंध रहेगा, मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई पांच फीट होगी, कोई तोरण या स्वागत द्वार नहीं बनेगा, पंडाल किसी थीम पर आधारित नहीं होगा, पंडाल तीन तरफ से घेरा जायेगा, भोग वितरण नहीं किया जाना है, किसी भी पूजा समिति द्वारा आमंत्रण पत्र नहीं वितरित किया जाएगा, आवश्यक रोशनी को छोड़कर आकर्षक रोशनी प्रतिबंध होगी, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि प्रतिबंध होगी, दुकान या ठेला आसपास नहीं लगेगा, विसर्जन जुलूस नहीं निकलेगा, जिला प्रसाशन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा चिहिन्त स्थान पर विसर्जन किया जाएगा, पंडाल में किसी भी समय कोई व्यक्ति बिना मास्क के नहीं होगा।
इस दौरान अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, कुलदीप टोप्पो, पुलिस उपाधिक्षक, मुसाबनी चन्द्रशेखर आजाद / संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी मुसाबनी, घाटशिला एवं धालभूमगढ एवं अन्य भी उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
आज 30 सितंबर 2021 को पोषण अभियान माह के समापन समारोह में आंगनबाड़ी केंद्र बच्चा सिंह बलराम बस्ती सोनारी में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम सत्या ठाकुर एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जमशेदपुर सदर दुर्गेश नंदिनी द्वारा पौधारोपण किया गया। समारोह में पांच वर्ष तक के बच्चों का वजन बाहुमाप किया गया।बच्चों की वृद्धि निगरानी हेतु लंबाई भी मापी गई। उपस्थित जनसमूह को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा कुपोषण दूर करने हेतु स्वस्थ संतुलित आहार के साथ साथ जीवन में स्वस्थ व्यवहार को अपनाने की सलाह दी गई।
*=============================*